लगातार हो रही दुर्घटनाओं के चलते पुलिस ने उठाया ये कदम, लोगों को जागरूक....
मौदहा हमीरपुर पुलिस ने निकाली जागरूकता बाइक रैली रिपोर्ट- वाहिद मौदहा कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को बाइक रैली निकालकर आमजन मानस को संदेश दिया कि लोंगो को अपनी सुरक्षा कैसे करनी है साथ ही यातायात के नियम में सीट बेल्ट ,जूते,व हेलमेट जैसे अन्य यातायात संबंधी चीजो का उपयोग कर रैली निकाली ताकि आमजनमानस के बीच जागरूकता का संदेश जाए और बढ़ती दुर्घटनाओं में काबू पाया जा सके I जागरूकता रैली का सुभारम्भ सी ओ मौदहा व कोतवाली प्रभारी की हरी झंडी के साथ किया गया कोतवाली से प्रारम्भ बाइक रैली पूरे नगर में भ्रमण कर वापस कोतवाली में ही समाप्त की गई