Posts

Showing posts from April, 2019

विपक्षी सरकारों पर तीखा हमला बोलते हुए लाखों की भीड़ के बीच PM का एक नया वादा... स्पेशल रिपोर्ट

Image
विपक्षी सरकारों पर तीखा हमला बोलते हुए लाखों की  भीड़ के बीच PM का एक नया वादा... स्पेशल रिपोर्ट बांदा ब्रेकिंग तीन लोकसभा प्रत्याशियों के लिए आज बांदा के कृषि विश्वविद्यालय परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेश व अन्य विपक्षी दलों को पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि उन्होंने किसानों के साथ खिलवाड़ किया है और सिंचाई ईसुविधा व किसानों को मिलने वाली सुविधाएं नहीं दी है और अगर इस बार भाजपा की सरकार बनती है तो बुंदेलखंड की पानी की समस्या को दूर करने के लिए एक विशेष जल शक्ति मंत्रालय बनाकर बुंदेलखंड की पानी की समस्या दूर की जाएगी साथ ही प्रधानमंत्री उज्जवला योजना व गांव गांव तक बिजली की व्यवस्था जैसी तमाम महत्वाकांक्षी योजनाएं मतदाताओं के बीच गिनाई। हालांकि जिस तरह का उत्साह व भीड़ की उम्मीद की जा रही थी वह खास देखने को नहीं मिली है। ब्यूरो रिपोर्ट-विकास कुमार बांदा उत्तर प्रदेश

भाजपा सांसद पद के उम्मीदवार व उनके समर्थकों ने रोड शो के दौरान.... मतदाताओं से मिल मांगे वोट

Image
भाजपा सांसद पद के उम्मीदवार व उनके समर्थकों ने रोड शो के दौरान,, मौदहा हमीरपुर हमीरपुर लोकसभा से भाजपा के सांसद पद के उम्मीदवार पुष्पेंद्र सिंह चंदेल युवराज सिंह रामदेव सिंह जैसे तमाम दिग्गज नेताओं व उनके समर्थकों ने बुधवार को मौदहा में रोड शो का आयोजन कर वोट मांगे और नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने की अपील की है। हालांकि अब भाजपा भ्रष्टाचार व विकास की बात को भूल कर नए घोषणा पत्र के अनुसार चल रही है लेकिन मतों के अधिकारी भी अपने घोषणापत्र बदल चुके हैं अब देखना यह होगा कि बुंदेलखंड से इस सीट का असल दावेदार कौन होता है और बुंदेलखंड की जनता क्या देखना चाहती है।                ब्यूरो रिपोर्ट-कुलदीप धुरिया हमीरपुर (उ.प्र.)

स्वच्छता व गैस सिलेंडर जैसी योजनाओं की उपलब्धियां गिनाने में ही बिताया समय राजनाथ सिंह ने कहा कांग्रेस ने 1947 से अब तक .....

Image
सुमेरपुर ब्रेकिंग... हमीरपुर जनपद के सुमेरपुर स्थित तपोभूमि मैदान पर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के पहुंचते ही उनके समर्थकों व पार्टी पदाधिकारियों ने  किया  भव्य स्वागत ... आज (शनिवार)जनपद के सुमेरपुर स्थित तपोभूमि मैदान पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए अपनी महत्वाकांक्षी योजनाएं गिनाते रहे...। बुंदेलखंड की गंभीर समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं आता है हालांकि अपनी महत्वाकांक्षी योजनाएं स्वच्छ भारत मिशन व प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं बताते हुए विपक्षीय सरकारों पर जमकर निशाना साधा... और पुनः सरकार बनाने की जनता से अपील की.. हालाकि आज की राजनीति को देखते हुए जनता भी समझ चुकी है की चिकनी चुपड़ी बातों से कुछ नहीं होने वाला है और मतदाताओं में अधिकांशत: लोग विकास को देख कर ही वोट देने का काम करेंगे। अब देखना यह होगा कि यहां की जनता किसे दिल्ली के की गद्दी पर बैठाने का काम करती है              (ब्यूरो रिपोर्ट कुलदीप धुरिया हमीरपुर)