कोतवाली मौदहा में आयोजित थाना दिवस में शिकायतों का समाधान अधिकतम
18.08.2018 मौदहा (हमीरपुर) कस्बा स्थित कोतवाली सहित थाना सिसोलर, बिवांर , मुस्करा में आयोजित समाधान दिवस में एक दर्जन से अधिक शिकायते दर्ज की गयी। जिनके निस्तारण के लिए पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम को मामलों के शीघ्र निस्तारण के लिए रवाना किया गया।