Posts

Showing posts from August, 2018

कोतवाली मौदहा में आयोजित थाना दिवस में शिकायतों का समाधान अधिकतम

18.08.2018 मौदहा (हमीरपुर) कस्बा स्थित कोतवाली सहित थाना सिसोलर, बिवांर , मुस्करा में आयोजित समाधान दिवस में एक दर्जन से अधिक शिकायते दर्ज की गयी। जिनके निस्तारण के लिए पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम को मामलों के शीघ्र निस्तारण के लिए रवाना किया गया।

रेलवे ट्रैक के पास छात्र की लाश मिलने से सनसनी का माहौल

Image
मौदहा हमीरपुर   मौदहा कोतवाली अंतर्गत पढोरी चौकी से लगभग 2 किलोमीटर दूर रेलवे लाइन के पास आज एक लगभग 17 वर्षीय छात्र की गर्दन से कटी लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी मचा दी है  हालांकि रेल से कटने की घटनाएं इस क्षेत्र में लगातार होती जा रही हैं रेलवे ट्रैक के पास पड़ी 17 वर्षीय छात्र की लाश को देख पुलिस को सूचना दी गई कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच की व युवक के पास से बरामद आधार कार्ड के अनुसार युवक की पहचान सिजनौड़ा निवासी अशोक कुमार (17)पुत्र साधु निषाद के रूप में हुई है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मिली जानकारी के अनुसार युवक के माता-पिता आज सुबह चित्रकूट धाम के दर्शन करके लौटे ही थे माता पिता के घर आने पर युवक बाहर काम करने को कह तैयार होकर निकल जाता है और देर दोपहर के बाद परिजनों को अशोक की लाश रेलवे ट्रैक के पास पड़ी मिलने की खबर मिलती है आनन फानन में रोते-बिलखते परिजन वहां पहुंचते हैं मृतक छात्र दो भाई थे जिसमें बड़ा भाई बाहर रहकर कमाता था

वृद्ध किसान तालाब में डूबता गया और लोग देखते ही रहे, अंततः वृद्ध किसान की मौत

Image
बिवाँर हमीरपुर  वृद्ध किसान की हुई तालाब में डूबने से मौत।अपनी भैंस को तालाब से निकालने गया था वृद्ध। मामला मंगलवार की शाम लगभग साढ़े छः बजे गाँव निवादा का डूब रहे वृद्ध किसान ने लोगों से बचाने की मन्नतें तो बहुत की परंतु लोगों का हुजूम केवल देखने के लिए ही था

एम.एल.सी रमेश मिश्रा ने फीता काट कर किया टी.वी.एस शो रूम का उद्घघाटन

Image
संवाददाता- कुलदीप धुरिया 06/08/2018 मौदहा हमीरपुर विधान परिषद सदस्य रमेश मिश्रा मौदहा नगर मे आज एक निजी मोटर्स शोरूम का उध्दघाटन करने पहुँचे नगर मे एक नया मोटर्स शोरूम खोला गया जिसका उघ्दघाटन विधान परिषद सदस्य ने किया ।शोरूम के उघ्दघाटन के दौरान क्षेत्रीय लोगों से वार्ता में उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले पिछली सरकारो को दोष देते थे। और नारा देते थे ना गुंडाराज ना भ्रष्टाचार भाजपा लाएगी ऐसी सरकार तो क्या यही है वह सरकार जिसमे अधिकारी खुलेआम लूटपाट कर रहा है नेता तो नेता रहे इस सरकार के अधिकारी ही खुलेआम लूटपाट हत्या वगैरा करवा रहा है और सरकार चुप्पी साधे हुए है ।  इस कार्यक्रम के बाद विधान परिषद सदस्य ने कमोखर गांव पहुंचकर वृहद वृक्षारोपण का शुभारम्भ स्कूल व तालाब के भूमि पर किया।  इस अवसर पर सपा के वरिष्ठ नेताओं के अलावा गांव प्रधान व अन्य सम्मानित ग्रामीण मौजूद रहे। इस अवसर पर उन्होने कहा कि वृक्षा रोपण व उनका रख रखाव तथा सुरक्षा एक बडा जिम्मेदारी का कार्य है। जिसे हर व्यक्ति को समझना चाहिये। कमोखर गांव के प्रधान अम्बिका प्रसाद के आयोजित इस कार्यक्रम में यहां के स्क...