एम.एल.सी रमेश मिश्रा ने फीता काट कर किया टी.वी.एस शो रूम का उद्घघाटन



संवाददाता- कुलदीप धुरिया 06/08/2018
मौदहा हमीरपुर


विधान परिषद सदस्य रमेश मिश्रा मौदहा नगर मे आज एक निजी मोटर्स शोरूम का उध्दघाटन करने पहुँचे नगर मे एक नया मोटर्स शोरूम खोला गया जिसका उघ्दघाटन विधान परिषद सदस्य ने किया ।शोरूम के उघ्दघाटन के दौरान क्षेत्रीय लोगों से वार्ता में उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले पिछली सरकारो को दोष देते थे। और नारा देते थे ना गुंडाराज ना भ्रष्टाचार भाजपा लाएगी ऐसी सरकार तो क्या यही है वह सरकार जिसमे अधिकारी खुलेआम लूटपाट कर रहा है नेता तो नेता रहे इस सरकार के अधिकारी ही खुलेआम लूटपाट हत्या वगैरा करवा रहा है और सरकार चुप्पी साधे हुए है ।

 इस कार्यक्रम के बाद विधान परिषद सदस्य ने कमोखर गांव पहुंचकर वृहद वृक्षारोपण का शुभारम्भ स्कूल व तालाब के भूमि पर किया।
 इस अवसर पर सपा के वरिष्ठ नेताओं के अलावा गांव प्रधान व अन्य सम्मानित ग्रामीण मौजूद रहे। इस अवसर पर उन्होने कहा कि वृक्षा रोपण व उनका रख रखाव तथा सुरक्षा एक बडा जिम्मेदारी का कार्य है। जिसे हर व्यक्ति को समझना चाहिये। कमोखर गांव के प्रधान अम्बिका प्रसाद के आयोजित इस कार्यक्रम में यहां के स्कूलों व तालाब के किनारे की भूमि पर 1000 पौधरोपण कर वृहद कार्यक्रम हुआ। जिसमें प्रधान के अलावा ब्लॉक प्रमुख मुस्करा अनुपम मिश्रा, सपा नेता इदरीश खान व रईस अहमद, सौरभ यादव, लवली मिश्रा आादि ने पौधरोपित किये। इसके अलावा यहां मौजूद ग्रामीणों ने भी पौध रोपित कर सपत ली है कि वह अपने अपने लगाये इन पेड़ों की सुरक्षा स्वयं करेगें।

Comments

Popular posts from this blog

विपक्षी सरकारों पर तीखा हमला बोलते हुए लाखों की भीड़ के बीच PM का एक नया वादा... स्पेशल रिपोर्ट

भाजपा सांसद पद के उम्मीदवार व उनके समर्थकों ने रोड शो के दौरान.... मतदाताओं से मिल मांगे वोट

ब्लाक संसाधन केंद्र में एक दिवसीय यू डाइस प्रशिक्षण हुआ संपन्न

हाइवे से गुजर थे SP साहब गाड़ी रुकवा ठीक करने लगे पंचर....

डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम स्टेडियम में चल रहे जीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में

25 जोडां ने साथ जीने मरने के वचनों के साथ एक दूसरे को जयमाल पहनाया

कुएं में गिरी गाय के साथ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया यह काम

युवक ने ट्टटर के अंदर लगाई फांसी, युवक दैनिक जागरण दैनिक हिंदुस्तान पेपरों का करता था......

डी.एम.की उम्मीदों पर कर्मचारी फेर रहे पानी