25 जोडां ने साथ जीने मरने के वचनों के साथ एक दूसरे को जयमाल पहनाया

मौदहा(हमीरपुर) विकास खण्ड की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का कार्यक्रम स्थानीय पाण्डव गेस्ट हाऊस में हर्षोल्लास के साथ गायत्री परिवार ने अपनी रीत रिवाज से सभी जोडां का विवाह सम्पन्न कराया। इस अवसर पर 25 जोडां ने साथ जीने मरने के वचनों के साथ एक दूसरे को जयमाल पहनाया। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक अशोक सिंह चन्देल ने इस योजना की सराहना करते हुए लोगों से अपील की कि वह ऐसे कार्यक्रमां में बढ़ चढ़कर भागीदारी निभायें। जिससे अनावश्यक समय व धन की बर्बादी न हो।
इस शादी समारोह में जहां सरकार की देश विधाआें के अलावा आयोजक समिति के सदस्यां की मुहिम पर समिति के सदस्य पूर्व ब्लाक प्रमुख शिवकुमार पाण्ड़ेय व विधायक प्रतिनिधि अनिल अग्रवाल ने लगभग दो हजार लोगों की नाशता व भोजन की व्यवस्था की। वहीं ब्लाक प्रमुख मंजू देवी के प्रतिनिधि लाला राम निषाद ने सभी जोड़ो के लिए पैंट शर्ट का कपडा तथा भाजपा के किसान मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवशंकर सिंह ने थर्मस तथा विकास खण्ड के तकनीकि अधिकारियां व कर्मचारियां ने बधुआें को सोने की कील उपहार में दी।

कार्यक्रम की रूप रेखा विकास खण्ड अधिकारी विजय श्ांकर शुक्ला ने प्रस्तुत की और सरकार से मिलने वाली सुविधाओं को इन जोडां को दिलाई। उन्होने बताया कि आज 32 जोडां का सामूहिक विवाह होना था लेकिन छिमौली के एक जोडे की शादी इस लिए नही हो सकी की उसके तय किये गये युवक ने दहेज की मांग कर ली। जिसपर कार्यवाही किये जाने की जानकारी दी है। वहीं अन्य 6 जोडे जो नहीं आ सके उनमें किसी के परिवार व किसी के सगे सम्बंधियो की मौत होने का मुख्य कारण रहा। कुल मिलाकर आज 25 जोडे की शादी हो सकी। इस अवसर पर रामकुमार सिंह मुख्य विकास अधिकारी, नन्द किशोर दीक्षित सहसंयोजक एडीओ पंचायत चन्द्र कुमार सिंह चन्देल, एडीओ सहकारिता बृजमोहन पटेल, ड़ॉ शशि प्रभा, सलाहउद्दीन तथा अधीक्षक ड़ाक्टर अनिल सचान, खण्ड शिक्षाधिकारी संजय कुमार, आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

विपक्षी सरकारों पर तीखा हमला बोलते हुए लाखों की भीड़ के बीच PM का एक नया वादा... स्पेशल रिपोर्ट

भाजपा सांसद पद के उम्मीदवार व उनके समर्थकों ने रोड शो के दौरान.... मतदाताओं से मिल मांगे वोट

ब्लाक संसाधन केंद्र में एक दिवसीय यू डाइस प्रशिक्षण हुआ संपन्न

हाइवे से गुजर थे SP साहब गाड़ी रुकवा ठीक करने लगे पंचर....

डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम स्टेडियम में चल रहे जीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में

कुएं में गिरी गाय के साथ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया यह काम

युवक ने ट्टटर के अंदर लगाई फांसी, युवक दैनिक जागरण दैनिक हिंदुस्तान पेपरों का करता था......

डी.एम.की उम्मीदों पर कर्मचारी फेर रहे पानी