डी.एम.की उम्मीदों पर कर्मचारी फेर रहे पानी
मौदहा हमीरपुर
मौदहा विकास खंड क्षेत्र के पाटनपुर में शौचालयों को लेकर
बड़ी ही दयनीय स्थिति देखने को मिल रही है जबकि जिलाधिकारी के सख्त आदेश है
कि जिले को किसी भी हालत में खुले में शौच मुक्त बनाना है जो कागजों तक ही
सीमित रह गया है क्योंकि ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारी इस योजना को एक
गुड्डे गुड्डी का खेल समझकर खेल रहे हैं 3 महीने पहले प्रथम किश्त दी गई थी
जिसके बाद से प्रधान व सचिव गरीबों का लगातार उत्पीड़न करने के लिए उनसे
पैसे मांग रहे हैं ना देने पर दूसरी किस्त नहीं दी जाएगी और बोला जाता है
कि सब कुछ अब हम ही थोड़ा कराएंगे आप अपने पैसा भी लगाओ तब लोगों ने भाजपा
सरकार पर भी आरोप झड़ने से हाथ नहीं पीछे खींचे और अधिकारियों के साथ साथ
सरकार को भी भ्रष्ट बताया है
Comments
Post a Comment