युवक ने ट्टटर के अंदर लगाई फांसी, युवक दैनिक जागरण दैनिक हिंदुस्तान पेपरों का करता था......
6 फरवरी 2019
छानी के एक अखबार के हाँकर ने लगाई फांसी मौके पर ही हुई मौत।
इस आशय की तहरीर मृतक के भाई रावेंद्र कुमार गुप्ता ने थानाध्यक्ष बिवार राजेश वर्मा को दी और तहरीर में बताया कि मेरा भाई रज्जन गुप्ता उर्फ राज्जनभाटिया उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी छानी बुजुर्ग का था मेरा भाई अपनी दुकान पर ही जो कि लकड़ी के टट्टर फट्टर की बनी थी में रहता था वह वहीं पर सोता था व अलग रहता था ।मृतक रज्जन दिन में अंडे का ठेला लगाता था व सुबह सुबह दोनों गांव में अमर उजाला व हिंदस्तान , दैनिक आज अखबार का वितरण भी करता था ।कल भाई ने दिन में अपना ठेला भी नहीं लगाया और देर शाम रात तक वह सही भी था रात में सो गया लेकिन जब सुबह वह नहीं उठा और लोगो के पास अखबार नही पहुँचा तब पड़ोसियों ने देखा की रज्जन फांसी पर लटका हुआ था तब उन लोगो ने इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी मौके पर भाई रावेंद्र उर्फ पप्पी पहुंचा और देखा कि वह एक गमछे से फंदा बनाकर दुकान के ही एक एंगल में गांठ लगाकर फांसी पर झूल गया था वह रात में ही मृत हो चुका था ।
थानाध्यक्ष राजेश वर्मा मय फोर्स के मौके पर पहुंचे दुकान का ताला खुलवाया गया और मृतक को नीचे उतारा गया तो पाया कि मृतक को कोई भी चोट का निशान नहीं था दिख रहा था जीभ बाहर को निकल रही थी ।थानाध्यक्ष राजेश वर्मा ने मृतक का पंचनामा भरवा कर उसे पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया। बताते चलें कि मृतक अपने चार भाइयों में तीसरे नंबर का था सभी भाई मेहनत और मजदूरी आदि करते हैं मृतक की शादी अभी तक नहीं हुई थी वह अपने पीछे अपनी वृद्ध मां तीन भाइयों को छोड़कर चला गया पिता की भी मृत्यु कुछ वर्षों पूर्व हो चुकी थी ।इस घटना से पूरे कस्बे में सन्नाटा छाया हुआ है हर ब्यक्ति की जबान पर मृतक की सज्जनता की ही बातें हो रही है सभी हतप्रभ है कि उसने इतना बड़ा कदम कैसे उठा लिया। सभी गांव वाले अचम्भाव में है कि आखिर इसने ऐसा क्यों किया फिलहाल पूरे कस्बे में मातम छाया हुआ है मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
Editor cheaf - Kuldeep dhuriya
छानी के एक अखबार के हाँकर ने लगाई फांसी मौके पर ही हुई मौत।
इस आशय की तहरीर मृतक के भाई रावेंद्र कुमार गुप्ता ने थानाध्यक्ष बिवार राजेश वर्मा को दी और तहरीर में बताया कि मेरा भाई रज्जन गुप्ता उर्फ राज्जनभाटिया उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी छानी बुजुर्ग का था मेरा भाई अपनी दुकान पर ही जो कि लकड़ी के टट्टर फट्टर की बनी थी में रहता था वह वहीं पर सोता था व अलग रहता था ।मृतक रज्जन दिन में अंडे का ठेला लगाता था व सुबह सुबह दोनों गांव में अमर उजाला व हिंदस्तान , दैनिक आज अखबार का वितरण भी करता था ।कल भाई ने दिन में अपना ठेला भी नहीं लगाया और देर शाम रात तक वह सही भी था रात में सो गया लेकिन जब सुबह वह नहीं उठा और लोगो के पास अखबार नही पहुँचा तब पड़ोसियों ने देखा की रज्जन फांसी पर लटका हुआ था तब उन लोगो ने इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी मौके पर भाई रावेंद्र उर्फ पप्पी पहुंचा और देखा कि वह एक गमछे से फंदा बनाकर दुकान के ही एक एंगल में गांठ लगाकर फांसी पर झूल गया था वह रात में ही मृत हो चुका था ।
थानाध्यक्ष राजेश वर्मा मय फोर्स के मौके पर पहुंचे दुकान का ताला खुलवाया गया और मृतक को नीचे उतारा गया तो पाया कि मृतक को कोई भी चोट का निशान नहीं था दिख रहा था जीभ बाहर को निकल रही थी ।थानाध्यक्ष राजेश वर्मा ने मृतक का पंचनामा भरवा कर उसे पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया। बताते चलें कि मृतक अपने चार भाइयों में तीसरे नंबर का था सभी भाई मेहनत और मजदूरी आदि करते हैं मृतक की शादी अभी तक नहीं हुई थी वह अपने पीछे अपनी वृद्ध मां तीन भाइयों को छोड़कर चला गया पिता की भी मृत्यु कुछ वर्षों पूर्व हो चुकी थी ।इस घटना से पूरे कस्बे में सन्नाटा छाया हुआ है हर ब्यक्ति की जबान पर मृतक की सज्जनता की ही बातें हो रही है सभी हतप्रभ है कि उसने इतना बड़ा कदम कैसे उठा लिया। सभी गांव वाले अचम्भाव में है कि आखिर इसने ऐसा क्यों किया फिलहाल पूरे कस्बे में मातम छाया हुआ है मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
Editor cheaf - Kuldeep dhuriya
Comments
Post a Comment