रोंगटे खडे कर देने वाला हादसा एक बार फिर....
हमीरपुर
ब्यूरो रिपोर्ट
राष्ट्रीय हाईवे-86 पर जय पुरिया स्कूल के सामने दो ट्रक की आमने सामने भींसड टक्कर हो गई ।
एक कि मौके पर मौत हो गई है गाड़ी न.यूपी 78D N9551जो कि डस्ट लेकर महोबा से कानपुर की ओर जा रहा था वहीं गाड़ी न.ए पी29TC0638 कंटेनर जिसमे एचपी गैस के खाली सिलेंडर भरे हुए थे।
घटना जयपुरिया स्कूल से चंदकदम (चदौखी मोड) की दूरी की है दोनों गाड़ियों के बीच टक्कर इतनी जोरदार हुई है कि दोनों गाड़ियों को भी क्षति पहुची है ।
मौके पर डायल 100 तुरंत पहुची और घायलों को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया वही एक कि मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जिसका कारण गाड़ी में दबे होना पाया गया,घायलों की संख्या चार बताई जा रही है ।
संवाददाता -
ब्यूरो रिपोर्ट
राष्ट्रीय हाईवे-86 पर जय पुरिया स्कूल के सामने दो ट्रक की आमने सामने भींसड टक्कर हो गई ।
एक कि मौके पर मौत हो गई है गाड़ी न.यूपी 78D N9551जो कि डस्ट लेकर महोबा से कानपुर की ओर जा रहा था वहीं गाड़ी न.ए पी29TC0638 कंटेनर जिसमे एचपी गैस के खाली सिलेंडर भरे हुए थे।
घटना जयपुरिया स्कूल से चंदकदम (चदौखी मोड) की दूरी की है दोनों गाड़ियों के बीच टक्कर इतनी जोरदार हुई है कि दोनों गाड़ियों को भी क्षति पहुची है ।
मौके पर डायल 100 तुरंत पहुची और घायलों को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया वही एक कि मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जिसका कारण गाड़ी में दबे होना पाया गया,घायलों की संख्या चार बताई जा रही है ।
संवाददाता -
Comments
Post a Comment