हाइवे से गुजर थे SP साहब गाड़ी रुकवा ठीक करने लगे पंचर....
हमीरपुर यू पी
पुलिस अधीक्षक थाना समाधान दिवस के अवसर पर कोतवाली मौदहा की ओर जाते समय रास्ते में कड़ी धूप में एक प्राइवेट वाहन खड़ा हुआ देखा जिसका एक टायर फटा हुआ था ,जिसमें एक बच्ची और महिला समेत 04 व्यक्ति सवार थे, पूछने पर बताया कि जेक ना होने के कारण मदद की आस में खड़े है। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपने स्कॉट में लगे कर्मचारियों को उनकी मदद करने हेतु वही रोक दिया गया। एसपी स्कॉट में लगे कर्मचारियों द्वारा अपनी गाड़ी में रखे जेक की सहायता से स्वयं लग कर उक्त गाड़ी में रखे अतिरिक्त टायर को लगा कर समय से रवाना कर उनकी मदद की। उक्त लोगों द्वारा एसपी हमीरपुर और स्कॉट कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया गया।
हमीरपुर के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के चर्चे उत्तर प्रदेश तो क्या भारत में भी बने हुए हैं उनके कार्य शैली व ईमानदारी के चलते प्रदेश में लगातार चर्चाएं बढ़ रही हैं और अपने कार्यशैली के अनुसार मौदहा कोतवाली थाना समाधान दिवस के अवसर पर जा रहे थे तभी हाईवे 34 पर एक अनजान व्यक्ति की गाड़ी खराब देख उसकी संभव मदद की जिससे पुलिस अधीक्षक का बार-बार धन्यवाद करते हुए राहगीर अपने लक्ष्य की ओर चल दिए
Comments
Post a Comment