25 जोडां ने साथ जीने मरने के वचनों के साथ एक दूसरे को जयमाल पहनाया
मौदहा(हमीरपुर) विकास खण्ड की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का कार्यक्रम स्थानीय पाण्डव गेस्ट हाऊस में हर्षोल्लास के साथ गायत्री परिवार ने अपनी रीत रिवाज से सभी जोडां का विवाह सम्पन्न कराया। इस अवसर पर 25 जोडां ने साथ जीने मरने के वचनों के साथ एक दूसरे को जयमाल पहनाया। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक अशोक सिंह चन्देल ने इस योजना की सराहना करते हुए लोगों से अपील की कि वह ऐसे कार्यक्रमां में बढ़ चढ़कर भागीदारी निभायें। जिससे अनावश्यक समय व धन की बर्बादी न हो। इस शादी समारोह में जहां सरकार की देश विधाआें के अलावा आयोजक समिति के सदस्यां की मुहिम पर समिति के सदस्य पूर्व ब्लाक प्रमुख शिवकुमार पाण्ड़ेय व विधायक प्रतिनिधि अनिल अग्रवाल ने लगभग दो हजार लोगों की नाशता व भोजन की व्यवस्था की। वहीं ब्लाक प्रमुख मंजू देवी के प्रतिनिधि लाला राम निषाद ने सभी जोड़ो के लिए पैंट शर्ट का कपडा तथा भाजपा के किसान मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवशंकर सिंह ने थर्मस तथा विकास खण्ड के तकनीकि अधिकारियां व कर्मचारियां ने बधुआें को सोने की कील उपहार में दी। कार्यक्रम की रूप रेखा विकास खण्ड अधिकारी विजय ...