Posts

Showing posts from March, 2019

गर्म भैंस को भैंसे के पास ले जाना उस समय जोखिम भरा साबित हुआ, गलियां में घसीटते हुए गम्भीर रूप से घायल कर दिया

Image
मौदहा (हमीरपुर) नगर में गुरूवार को एक गर्म भैंस को भैंसे के पास ले जाना उस समय जोखिम भरा साबित हुआ। जब भैंस ने उसे जंजीर समेत नगर की गलियां में घसीटते हुए गम्भीर रूप से घायल कर दिया। जिसे मोहल्ले वालों की मदद से मरणासन हालत में उसे सी0एच0सी0 मौदहा में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे मुख्यालय रिफर कर दिया गया।

पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र समेत चार लोगां के खिलाफ मामला दर्ज कर पिता पुत्र को आज जेल भेज.....

Image
22.03.2019 मौदहा (हमीरपुर) नगर में पिछले सप्ताह नबालिग बालिका के साथ अनैतिक कार्य करने वाले पिता पुत्र ने घटना का विरोध कर रही बहु की मिलकर निर्मम हत्या कर दी थी। जिसमें कोतवाली पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र समेत चार लोगां के खिलाफ मामला दर्ज कर पिता पुत्र को आज जेल भेज दिया है। आवगत हो कि नगर के उपरौस नई बस्ती निवासी राजेन्द्र सोनी(सिचाई परिवेक्षक) ने पिछले सप्ताह घर में मौजूद अपने छोटे बेटे श्रीओम की नबालिग साली के साथ अनैतिक कार्य किया तथा रात्रि में श्रीओम द्वारा अपनी साली के साथ अनैतिक कार्य करने में ब्यस्त था तभी पास ही सोई उसकी पत्नी रश्मि की नींद खुली तो उसने दोनो को अपत्तीजनक अवस्था में देख अपनी बहन को ड़ांट पीट पति को भला बुरा कह बवाल काटना शुरू कर दिया। तब उसकी नबालिग बहन ने उसके पति समेत उसके ससुर की करतूत भी उसे बताई। जिससे रश्मि और उग्र हो झगड़े पर उतारू हो गयी। मामला भांप राजेन्द्र व श्रीओम रश्मि को घसीटते हुए कमरे के अंदर ले गये और जहां मारपीट कर उसकी निर्मम हत्या कर दी और घटना को आत्महत्या रूप देने के लिए छत पर लगे हुए पंखे में कपड़े आदि बांध घटना पर पर्दा ड़ालने का स्वांग...