गर्म भैंस को भैंसे के पास ले जाना उस समय जोखिम भरा साबित हुआ, गलियां में घसीटते हुए गम्भीर रूप से घायल कर दिया
मौदहा (हमीरपुर) नगर में गुरूवार को एक गर्म भैंस को भैंसे के पास ले जाना उस समय जोखिम भरा साबित हुआ। जब भैंस ने उसे जंजीर समेत नगर की गलियां में घसीटते हुए गम्भीर रूप से घायल कर दिया। जिसे मोहल्ले वालों की मदद से मरणासन हालत में उसे सी0एच0सी0 मौदहा में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे मुख्यालय रिफर कर दिया गया।