पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र समेत चार लोगां के खिलाफ मामला दर्ज कर पिता पुत्र को आज जेल भेज.....
22.03.2019
मौदहा (हमीरपुर) नगर में पिछले सप्ताह नबालिग बालिका के साथ अनैतिक कार्य करने वाले पिता पुत्र ने घटना का विरोध कर रही बहु की मिलकर निर्मम हत्या कर दी थी। जिसमें कोतवाली पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र समेत चार लोगां के खिलाफ मामला दर्ज कर पिता पुत्र को आज जेल भेज दिया है।
आवगत हो कि नगर के उपरौस नई बस्ती निवासी राजेन्द्र सोनी(सिचाई परिवेक्षक) ने पिछले सप्ताह घर में मौजूद अपने छोटे बेटे श्रीओम की नबालिग साली के साथ अनैतिक कार्य किया तथा रात्रि में श्रीओम द्वारा अपनी साली के साथ अनैतिक कार्य करने में ब्यस्त था तभी पास ही सोई उसकी पत्नी रश्मि की नींद खुली तो उसने दोनो को अपत्तीजनक अवस्था में देख अपनी बहन को ड़ांट पीट पति को भला बुरा कह बवाल काटना शुरू कर दिया। तब उसकी नबालिग बहन ने उसके पति समेत उसके ससुर की करतूत भी उसे बताई। जिससे रश्मि और उग्र हो झगड़े पर उतारू हो गयी। मामला भांप राजेन्द्र व श्रीओम रश्मि को घसीटते हुए कमरे के अंदर ले गये और जहां मारपीट कर उसकी निर्मम हत्या कर दी और घटना को आत्महत्या रूप देने के लिए छत पर लगे हुए पंखे में कपड़े आदि बांध घटना पर पर्दा ड़ालने का स्वांग रचा। उसके बाद पिता पुत्र रश्मि को सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक द्वारा मृतिका की स्थिति देखते हुए उन्होने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। कोतवाली पुलिस ने आनन फानन मौके पर पहुंच मृतिका के सव को अपने कब्जे में ले मृतिका के पिता सुनील कुमार को घटना की सूचना दी। जिसपर वह परिवार समेत मौके पर पहुंच रोने पीटने लगे और राजेन्द्र, श्रीओम, समेत अन्य परिवारी जनों पर अपनी नबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने व इसका विरोध करने पर बड़ी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया। जिसपर कोतवाली पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र को तुरन्त हिरासत में ले घटना की जांच पड़ताल कर आरोपी राजेन्द्र ससुर, श्रीओम पति, व हरिओम जेठ, समेत चचिया ससुर रामखिलावन सोनी के खिलाफ छेड़खानी, दुष्कर्म, व दहेज उत्पीड़न समेत पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और आरोपी पिता पुत्र को आज जेल भेज बांकी आरोपियों की तालाश शुरू कर दी है।
फोटो - आरोपियों को ले जाती पुलिस।
मौदहा (हमीरपुर) नगर में पिछले सप्ताह नबालिग बालिका के साथ अनैतिक कार्य करने वाले पिता पुत्र ने घटना का विरोध कर रही बहु की मिलकर निर्मम हत्या कर दी थी। जिसमें कोतवाली पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र समेत चार लोगां के खिलाफ मामला दर्ज कर पिता पुत्र को आज जेल भेज दिया है।
आवगत हो कि नगर के उपरौस नई बस्ती निवासी राजेन्द्र सोनी(सिचाई परिवेक्षक) ने पिछले सप्ताह घर में मौजूद अपने छोटे बेटे श्रीओम की नबालिग साली के साथ अनैतिक कार्य किया तथा रात्रि में श्रीओम द्वारा अपनी साली के साथ अनैतिक कार्य करने में ब्यस्त था तभी पास ही सोई उसकी पत्नी रश्मि की नींद खुली तो उसने दोनो को अपत्तीजनक अवस्था में देख अपनी बहन को ड़ांट पीट पति को भला बुरा कह बवाल काटना शुरू कर दिया। तब उसकी नबालिग बहन ने उसके पति समेत उसके ससुर की करतूत भी उसे बताई। जिससे रश्मि और उग्र हो झगड़े पर उतारू हो गयी। मामला भांप राजेन्द्र व श्रीओम रश्मि को घसीटते हुए कमरे के अंदर ले गये और जहां मारपीट कर उसकी निर्मम हत्या कर दी और घटना को आत्महत्या रूप देने के लिए छत पर लगे हुए पंखे में कपड़े आदि बांध घटना पर पर्दा ड़ालने का स्वांग रचा। उसके बाद पिता पुत्र रश्मि को सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक द्वारा मृतिका की स्थिति देखते हुए उन्होने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। कोतवाली पुलिस ने आनन फानन मौके पर पहुंच मृतिका के सव को अपने कब्जे में ले मृतिका के पिता सुनील कुमार को घटना की सूचना दी। जिसपर वह परिवार समेत मौके पर पहुंच रोने पीटने लगे और राजेन्द्र, श्रीओम, समेत अन्य परिवारी जनों पर अपनी नबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने व इसका विरोध करने पर बड़ी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया। जिसपर कोतवाली पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र को तुरन्त हिरासत में ले घटना की जांच पड़ताल कर आरोपी राजेन्द्र ससुर, श्रीओम पति, व हरिओम जेठ, समेत चचिया ससुर रामखिलावन सोनी के खिलाफ छेड़खानी, दुष्कर्म, व दहेज उत्पीड़न समेत पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और आरोपी पिता पुत्र को आज जेल भेज बांकी आरोपियों की तालाश शुरू कर दी है।
फोटो - आरोपियों को ले जाती पुलिस।
Comments
Post a Comment