31.05.2019 मौदहा (हमीरपुर) रमजान माह के आखिरी जुमा को नगर की जामा मस्जिद के अलावा सभी मस्जिदों में जुमे की नामाज अदा कर नमाजियों ने देश व जनता में अनम व शान्ति के लिए दुआ की है। इस मौके पर सबसे अधिक नमाजियों की संख्या जामा मस्जिद में रही। जहां मस्जिद के अंदर स्थान न बचने के कारण लोगों ने सड़क पर चिलचिलाती धूप में नामाज अदा कर अमन चैन की दुआ मांगी है। इस मौके पर नेशनल चैराहे से थाने चैराहे तक आवा गमन पूर्णतया बंद करा दिया गया। इस मार्ग से गुजरने वालांे को नरहिया से रहमानिया मार्ग से ड़ाइवर्ट किया गया है। इसके अलावा नगर की रहमानिया, तकिया, चैपारी, स्टेशन, स्टेशनरोड़ नई मस्जिद, मलीकुआ मस्जिद समेत अन्य मस्जिदों में नमाजियांे ने नमाज अदा की है। वहीं ग्राम कम्हरिया मांचा, हिमौली, गुसियारी, परछा, नरायच, भमौरा, मदारपुर समेत एक दर्जन गांवों में जुमे की नामाज शान्ति पूर्वक सम्पन्न हुयी है। जुमे की नामाज सम्पन्न कराने को लेकर उप जिलाधिकारी राजेश चैरसिया, सीओ बालकराम व कोतवाली प्रभारी विक्रमाजीत सिंह सुबह से ही मस्जिदों मस्जिदों पहुंच व्यवस्था का जायजा लेते रहे हैं। शान्ति पूर्ण ढंग से जुमे...