विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के मौके पर स्वास्थ अधीक्षक ने लोगां को अपने स्वास्थ के प्रति जागरूक

31.05.2019

मौदहा (हमीरपुर) नगर के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में आज विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के मौके पर स्वास्थ अधीक्षक ने लोगां को अपने स्वास्थ के प्रति जागरूक रहने हेतु तम्बाकू से दूर रहने की सहाल दी है। इस मौके पर स्वास्थ विभाग के अलावा अन्य लोग भी मौजूद रहे हैं।
नगर के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र मंे आयोजित विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के दौरान स्वास्थ केन्द्र के अधीक्षक ड़ाक्टर अनिल सचान ने लोगों को बताया कि विश्व स्वास्थ संगठन के अनुसार दुनिया में पचपन लाख जीवन तम्बाकू का उपयोेग करने में समाप्त हो जाते हैं। अपने यहां भी तम्बाकू का अधिकांश लोग प्रयोग करते हैं। जबकि युवा भी धुंआ उड़ाने में पीछे नहीं हैं। देश में मौत के अग्रणीं कारणांे में तम्बाकू प्रमुख है। इससे दूर रहकर अपने शरीर को स्वस्थ्य रखने के अलावा कई बिमारियों से भी बचा जा सकता है। उन्होने लोगांे से तम्बाकू खाने व सिगरेट बीड़ी पीना छांेड़देने की अपील करते हुए कहा है कि जीवन से बढकर कुछ भी नहीं है। इन व्यसनांे को छांेड़ आदमी स्वस्थ्य जीवन जी सकता है। वहीं ड़ा0 रजत रंजन तिवारी ने खासकर युवाआंे से तम्बाकू से बने उत्पादों से दूर रहने की सलाह देतेे हुए कहा है कि तम्बाकू के उपयोग से कैंशर जैसी खतर नाक बीमारियां हो सकती हैं। इस लिए पहले खुद तम्बाकू छांेड़े और फिर दूसरे को छांेड़ने की सलाह दें। शिविर में मौजूद अन्य स्वास्थ कर्मियांे ने अपने वक्तब्य में लोगांे को तम्बाकू से तौबा करने की अपील की है। वहीं पीड़ित लोगांे की जांच पड़ताल के साथ उन्हंे दवायंे वितरित की गयींे। इस मौके पर स्वास्थ कर्मियों के अलावा अन्य लोग भी मौजूद रहे हैं।
फोटो - तम्बाकू निषेध दिवस के मौके पर जानकारी देते हुए।

Comments

Popular posts from this blog

विपक्षी सरकारों पर तीखा हमला बोलते हुए लाखों की भीड़ के बीच PM का एक नया वादा... स्पेशल रिपोर्ट

भाजपा सांसद पद के उम्मीदवार व उनके समर्थकों ने रोड शो के दौरान.... मतदाताओं से मिल मांगे वोट

ब्लाक संसाधन केंद्र में एक दिवसीय यू डाइस प्रशिक्षण हुआ संपन्न

हाइवे से गुजर थे SP साहब गाड़ी रुकवा ठीक करने लगे पंचर....

डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम स्टेडियम में चल रहे जीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में

25 जोडां ने साथ जीने मरने के वचनों के साथ एक दूसरे को जयमाल पहनाया

कुएं में गिरी गाय के साथ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया यह काम

युवक ने ट्टटर के अंदर लगाई फांसी, युवक दैनिक जागरण दैनिक हिंदुस्तान पेपरों का करता था......

डी.एम.की उम्मीदों पर कर्मचारी फेर रहे पानी