कुएं में गिरी गाय के साथ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया यह काम
मौदहा हमीरपुर
कुएं में गिरी गाय को निकालने में आगे आया मुस्लिम समुदाय मौदहा विकासखंड के रोहारी गांव में सोमवार शाम एक गाय सैकड़ों वर्ष पुराने कुएं में गिर गई जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों को हुई परंतु सैकड़ों साल पुरानी इस कुएं की स्थिति देखकर सभी की रोहित कांप उठी और लोगों के जेठा ने अपने-अपने हाथ पीछे खींचना शुरु कर दिया जिससे लगातार गाय की हालत बिगड़ती गई गांव के ही मुबीन खान स्माइल शीलू कुशवाहा विचित्र पाल आदि लोगों ने मिलकर कुए में उतरने का फैसला किया और गाय को कुएं से सुरक्षित निकाल ट्रैक्टर में लात का सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया और आनन फानन में उसकी देसी दवाइयां शुरू कर दी
रिपोर्ट -कुलदीप धुरिया
कुएं में गिरी गाय को निकालने में आगे आया मुस्लिम समुदाय मौदहा विकासखंड के रोहारी गांव में सोमवार शाम एक गाय सैकड़ों वर्ष पुराने कुएं में गिर गई जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों को हुई परंतु सैकड़ों साल पुरानी इस कुएं की स्थिति देखकर सभी की रोहित कांप उठी और लोगों के जेठा ने अपने-अपने हाथ पीछे खींचना शुरु कर दिया जिससे लगातार गाय की हालत बिगड़ती गई गांव के ही मुबीन खान स्माइल शीलू कुशवाहा विचित्र पाल आदि लोगों ने मिलकर कुए में उतरने का फैसला किया और गाय को कुएं से सुरक्षित निकाल ट्रैक्टर में लात का सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया और आनन फानन में उसकी देसी दवाइयां शुरू कर दी
रिपोर्ट -कुलदीप धुरिया
Comments
Post a Comment