हमीरपुर( उत्तर प्रदेश )
हमीरपुर जिले के रागौल व भरूआ सुमेरपुर स्टेशन के बीच चित्रकूट एक्सप्रेसके इंजन मे अचानक आग लग गयी
जबलपुर से बरौनी की ओर जा रही गाड़ी संख्या 15204 जबलपुर एक्सप्रेस सुबह रागौल स्टेशन से निकलते ही रेलवे क्रासिंग अरतरा के पास पहुचते ही इंजन में धुंआ निकलने लगा जिससे लोको पायलट की सूझ बूझ से ट्रेन को रोक कर थोड़ी देर बाद ट्रेन को आगे ले जाया गया इंगोहटा के पास पहुचते ही आग लग गयी जिसको रोककर आग बुझा कर इंजन बन्द करके रेलवे विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गयी उसके उपरांत घाटमपुर से दूसरा इंजन लोको पायलट संदीप कुमार यादव ले कर आये
जिससे यात्रियों को भारी समस्याओ का सामना करना पड़ा और 2 घंटे देर से ट्रेन चल सकी । लगातार रेलवे विभाग की लापरवाही के चलते यात्रियो को भारी दुर्घटनाओं से जूझना पड़ रहा है और अब यात्रियों को ट्रैन में सफर करना भी मुश्किल व जान को जोखिम में डालने से कम नहीं है
हमीरपुर जिले के रागौल व भरूआ सुमेरपुर स्टेशन के बीच चित्रकूट एक्सप्रेसके इंजन मे अचानक आग लग गयी
जबलपुर से बरौनी की ओर जा रही गाड़ी संख्या 15204 जबलपुर एक्सप्रेस सुबह रागौल स्टेशन से निकलते ही रेलवे क्रासिंग अरतरा के पास पहुचते ही इंजन में धुंआ निकलने लगा जिससे लोको पायलट की सूझ बूझ से ट्रेन को रोक कर थोड़ी देर बाद ट्रेन को आगे ले जाया गया इंगोहटा के पास पहुचते ही आग लग गयी जिसको रोककर आग बुझा कर इंजन बन्द करके रेलवे विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गयी उसके उपरांत घाटमपुर से दूसरा इंजन लोको पायलट संदीप कुमार यादव ले कर आये
जिससे यात्रियों को भारी समस्याओ का सामना करना पड़ा और 2 घंटे देर से ट्रेन चल सकी । लगातार रेलवे विभाग की लापरवाही के चलते यात्रियो को भारी दुर्घटनाओं से जूझना पड़ रहा है और अब यात्रियों को ट्रैन में सफर करना भी मुश्किल व जान को जोखिम में डालने से कम नहीं है
अपना बचाव करते यात्रीगण |
Comments
Post a Comment