डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम स्टेडियम में चल रहे जीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में
इचौली( हमीरपुर)
मौदहा क्षेत्र के ग्राम गुसियारी के डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम स्टेडियम में चल रहे जीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में 13 वें दिन का मैच हथौड़ा(बाँदा) व पुखरायां(कानपुर) के बीच खेला गया ।जिसमें टॉस जीत कर हथौड़ा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया । पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित16 ओवर में 5 विकेट खोकर 149 रन बनाए हथौड़ा के बल्लेबाज हिम्मत ने 38 गेंदों में 6 चौके व 10 छक्के की ताबड़ तोड़ बल्लेबाजी कर अपनी टीम के लिए नाबाद 96 रन बनाए 150 रनों का लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी करने उतरी पुखरायां(कानपुर) ने निर्धारित16 ओवर 5 पर 153 रन बनाकर जीत हासिल की ।मैच हारकर भी हिम्मत शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया । जिसे आयोजक आमिर जमाल ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया ।अम्पायर अकील अहमद व शहगल खान,कमेंटेटर इनाम खान ,व गुलाम गौस स्कोरर रहे इस मौके पर निहालउद्दी ,अच्छन फौजी,सलीम भइया, कदीर भाई,गामा भाई,कमरुद्दीन,
भाई ,कुलदीप यादव,फैयाज ,चन्दन,सोनू,धर्मेंद्र, सलमान
मौदहा क्षेत्र के ग्राम गुसियारी के डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम स्टेडियम में चल रहे जीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में 13 वें दिन का मैच हथौड़ा(बाँदा) व पुखरायां(कानपुर) के बीच खेला गया ।जिसमें टॉस जीत कर हथौड़ा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया । पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित16 ओवर में 5 विकेट खोकर 149 रन बनाए हथौड़ा के बल्लेबाज हिम्मत ने 38 गेंदों में 6 चौके व 10 छक्के की ताबड़ तोड़ बल्लेबाजी कर अपनी टीम के लिए नाबाद 96 रन बनाए 150 रनों का लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी करने उतरी पुखरायां(कानपुर) ने निर्धारित16 ओवर 5 पर 153 रन बनाकर जीत हासिल की ।मैच हारकर भी हिम्मत शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया । जिसे आयोजक आमिर जमाल ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया ।अम्पायर अकील अहमद व शहगल खान,कमेंटेटर इनाम खान ,व गुलाम गौस स्कोरर रहे इस मौके पर निहालउद्दी ,अच्छन फौजी,सलीम भइया, कदीर भाई,गामा भाई,कमरुद्दीन,
भाई ,कुलदीप यादव,फैयाज ,चन्दन,सोनू,धर्मेंद्र, सलमान
Comments
Post a Comment