जुमे की नामाज अदा कर नमाजियों ने देश व जनता में अमन व शान्ति के लिए दुआ की

31.05.2019
मौदहा (हमीरपुर)
 रमजान माह के आखिरी जुमा को नगर की जामा मस्जिद के अलावा सभी मस्जिदों में जुमे की नामाज अदा कर नमाजियों ने देश व जनता में अनम व शान्ति के लिए दुआ की है। इस मौके पर सबसे अधिक नमाजियों की संख्या जामा मस्जिद में रही। जहां मस्जिद के अंदर स्थान न बचने के कारण लोगों ने सड़क पर चिलचिलाती धूप में नामाज अदा कर अमन चैन की दुआ मांगी है। इस मौके पर नेशनल चैराहे से थाने चैराहे तक आवा गमन पूर्णतया बंद करा दिया गया। इस मार्ग से गुजरने वालांे को नरहिया से रहमानिया मार्ग से ड़ाइवर्ट किया गया है। इसके अलावा नगर की रहमानिया, तकिया, चैपारी, स्टेशन, स्टेशनरोड़ नई मस्जिद, मलीकुआ मस्जिद समेत अन्य मस्जिदों में नमाजियांे ने नमाज अदा की है। वहीं ग्राम कम्हरिया मांचा, हिमौली, गुसियारी, परछा, नरायच, भमौरा, मदारपुर समेत एक दर्जन गांवों में जुमे की नामाज शान्ति पूर्वक सम्पन्न हुयी है। जुमे की नामाज सम्पन्न कराने को लेकर उप जिलाधिकारी राजेश चैरसिया, सीओ बालकराम व कोतवाली प्रभारी विक्रमाजीत सिंह सुबह से ही मस्जिदों मस्जिदों पहुंच व्यवस्था का जायजा लेते रहे हैं। शान्ति पूर्ण ढंग से जुमे की नामाज सम्पन्न होने के बाद  प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
फोटो - जामा मस्जिद के बाहर सड़क पर नामाज अदा करते नमाजी।

Comments

Popular posts from this blog

विपक्षी सरकारों पर तीखा हमला बोलते हुए लाखों की भीड़ के बीच PM का एक नया वादा... स्पेशल रिपोर्ट

भाजपा सांसद पद के उम्मीदवार व उनके समर्थकों ने रोड शो के दौरान.... मतदाताओं से मिल मांगे वोट

ब्लाक संसाधन केंद्र में एक दिवसीय यू डाइस प्रशिक्षण हुआ संपन्न

हाइवे से गुजर थे SP साहब गाड़ी रुकवा ठीक करने लगे पंचर....

डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम स्टेडियम में चल रहे जीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में

25 जोडां ने साथ जीने मरने के वचनों के साथ एक दूसरे को जयमाल पहनाया

कुएं में गिरी गाय के साथ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया यह काम

युवक ने ट्टटर के अंदर लगाई फांसी, युवक दैनिक जागरण दैनिक हिंदुस्तान पेपरों का करता था......

डी.एम.की उम्मीदों पर कर्मचारी फेर रहे पानी