Posts

Showing posts from January, 2018

नगर के शुभ अवसर पर बड़ी बड़ी हस्तियों ने लिया भाग भगवान ......

Image
मौदहा, हमीरपुर  आज दिनांक 24-01-2018 को गुडा़ही बाजार से नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इसमें सरस्वती विद्या मन्दिर एवं सरस्वती शिशु मंदिर के  छात्र उपस्थित रहे।  इसमें एन. सी. सी. अधिकारी भारत सिंह के नेतृत्व में विद्यालय के एन. सी. सी. कैडिटों ने कलश यात्रा में पूरी यात्रा में सहयोग किया। इस मौके पर बाला जी अखण्ड कीर्तन कमेटी के सदस्य, अनिल अग्रवाल, अशोक त्रिपाठी, धीरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र शुक्ला, नवल खरया, गनेश ओमर, रम्मू सर्राफ,हिमान्शुसोनी (बाला जी ज्वैलर्स )  आदि नगर के सैकड़ों की संख्या में लोग रहे।

तैयारियां जोरों पर एसपी ने किया निर्देशन व पूरे स्टॉप को ......

Image
ब्यूरो रिपोर्ट  हमीरपुर पुलिस अधीक्षक  दिनेश कुमार पी द्वारा कल  दिनाँक 24-01-2018 को पुलिस परेड ग्राउंड हमीरपुर में गणतंत्र दिवस की परेड के फाइनल रिहर्सल का निरीक्षण किया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

मौदहा सी ओ व नगरपालिका के के बीच दूआंधार....विजय नगरपालिका

हमीरपुर मौदहा नगर पालिका मौदहा कोतवाली मौदहा के बीच में हुआ सद्भावना मौदहा मे हुआ सदभावना मैच नगरपालिका अध्यक्ष एकादश और क्षेत्राधिकारी एकादश के बीच हुआ मैच नगरपालिका अध्यक्ष एकादश विजयी हमीरपुर ...आज मौदहा के नेशनल इण्टर कालेज ग्राउंड में नगरपालिका अध्यक्ष एकादश और मौदहा सीओ एकादश के बीच एक सदभावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।जिसमें नगरपालिका अध्यक्ष की टीम विजेता रही।नगरपालिका अध्यक्ष एकादश का नेतृत्व नगरपालिका अध्यक्ष रामकिशोर मामा ने किया तो दूसरी ओर सीओ एकादश के कप्तान मौदहा सीओ अभिषेक यादव रहे।क्रिकेट मैच के अम्पायर पुलिस की ओर से नईम साहब तथा मौदहा के कमरूद्दीन साहब रहे। नगरपालिका अध्यक्ष ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और नगरपालिका अध्यक्ष की टीम ने शुरुआत में धीमी बल्लेबाजी की लेकिन कुतुबुद्दीन जुम्मू ने आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को सम्मान जनक स्कोर तक पहुचाया।और निरधारित12ओवर में69रन बनाए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीओ एकादश की शुरुआत खराब रही और शून्य में ही उसका पहला विकेट गिर गया।और लगातार अन्तराल पर विकेट गिरने से एक बार सीओ की टीम...