मौदहा सी ओ व नगरपालिका के के बीच दूआंधार....विजय नगरपालिका
हमीरपुर मौदहा नगर पालिका मौदहा कोतवाली मौदहा के बीच में हुआ सद्भावना
मौदहा मे हुआ सदभावना मैच
नगरपालिका अध्यक्ष एकादश और क्षेत्राधिकारी एकादश के बीच हुआ मैच
नगरपालिका अध्यक्ष एकादश विजयी
हमीरपुर ...आज मौदहा के नेशनल इण्टर कालेज ग्राउंड में नगरपालिका अध्यक्ष एकादश और मौदहा सीओ एकादश के बीच एक सदभावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।जिसमें नगरपालिका अध्यक्ष की टीम विजेता रही।नगरपालिका अध्यक्ष एकादश का नेतृत्व नगरपालिका अध्यक्ष रामकिशोर मामा ने किया तो दूसरी ओर सीओ एकादश के कप्तान मौदहा सीओ अभिषेक यादव रहे।क्रिकेट मैच के अम्पायर पुलिस की ओर से नईम साहब तथा मौदहा के कमरूद्दीन साहब रहे।
नगरपालिका अध्यक्ष ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और नगरपालिका अध्यक्ष की टीम ने शुरुआत में धीमी बल्लेबाजी की लेकिन कुतुबुद्दीन जुम्मू ने आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को सम्मान जनक स्कोर तक पहुचाया।और निरधारित12ओवर में69रन बनाए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीओ एकादश की शुरुआत खराब रही और शून्य में ही उसका पहला विकेट गिर गया।और लगातार अन्तराल पर विकेट गिरने से एक बार सीओ की टीम दबाव में आगयी।लेकिन कुछ समय बाद मैच में वापसी कर ली।लेकिन उसके बाद नगरपालिका अध्यक्ष एकादश के बालर ने हैट्रिक लेकर मैच को अपनी ओर कर लिया।और सीओ की टीम निरधारित ओवरों में60 रन ही बना सकी ।सीओ एकादश की टीम में मौदहा पुलिस के जवान और नगरपालिका अध्यक्ष एकादश में नगरपालिका अध्यक्ष. सभासद और कुछ नगर के युवा शामिल थे।
मौदहा मे हुआ सदभावना मैच
नगरपालिका अध्यक्ष एकादश और क्षेत्राधिकारी एकादश के बीच हुआ मैच
नगरपालिका अध्यक्ष एकादश विजयी
हमीरपुर ...आज मौदहा के नेशनल इण्टर कालेज ग्राउंड में नगरपालिका अध्यक्ष एकादश और मौदहा सीओ एकादश के बीच एक सदभावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।जिसमें नगरपालिका अध्यक्ष की टीम विजेता रही।नगरपालिका अध्यक्ष एकादश का नेतृत्व नगरपालिका अध्यक्ष रामकिशोर मामा ने किया तो दूसरी ओर सीओ एकादश के कप्तान मौदहा सीओ अभिषेक यादव रहे।क्रिकेट मैच के अम्पायर पुलिस की ओर से नईम साहब तथा मौदहा के कमरूद्दीन साहब रहे।
नगरपालिका अध्यक्ष ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और नगरपालिका अध्यक्ष की टीम ने शुरुआत में धीमी बल्लेबाजी की लेकिन कुतुबुद्दीन जुम्मू ने आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को सम्मान जनक स्कोर तक पहुचाया।और निरधारित12ओवर में69रन बनाए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीओ एकादश की शुरुआत खराब रही और शून्य में ही उसका पहला विकेट गिर गया।और लगातार अन्तराल पर विकेट गिरने से एक बार सीओ की टीम दबाव में आगयी।लेकिन कुछ समय बाद मैच में वापसी कर ली।लेकिन उसके बाद नगरपालिका अध्यक्ष एकादश के बालर ने हैट्रिक लेकर मैच को अपनी ओर कर लिया।और सीओ की टीम निरधारित ओवरों में60 रन ही बना सकी ।सीओ एकादश की टीम में मौदहा पुलिस के जवान और नगरपालिका अध्यक्ष एकादश में नगरपालिका अध्यक्ष. सभासद और कुछ नगर के युवा शामिल थे।
Comments
Post a Comment