नगर के शुभ अवसर पर बड़ी बड़ी हस्तियों ने लिया भाग भगवान ......
आज दिनांक 24-01-2018 को गुडा़ही बाजार से नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इसमें सरस्वती विद्या मन्दिर एवं सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र उपस्थित रहे।
इसमें एन. सी. सी. अधिकारी भारत सिंह के नेतृत्व में विद्यालय के एन. सी. सी. कैडिटों ने कलश यात्रा में पूरी यात्रा में सहयोग किया। इस मौके पर बाला जी अखण्ड कीर्तन कमेटी के सदस्य, अनिल अग्रवाल, अशोक त्रिपाठी, धीरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र शुक्ला, नवल खरया, गनेश ओमर, रम्मू सर्राफ,हिमान्शुसोनी (बाला जी ज्वैलर्स ) आदि नगर के सैकड़ों की संख्या में लोग रहे।
Comments
Post a Comment