Posts

Showing posts from July, 2018

नाबालिग लड़के को सूरत में नौकरी देने के बहाने किया अपहरण

Image
मौदहा हमीरपुर मौदहा कोतवाली क्षेत्र के भवानी निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसका 13 वर्षीय पुत्र चमारखन्ना गांव के एक युवक की मिली भगत द्वारा उसके पुत्र को सूरत में नौकरी दिलाने का झांसा देकर अपहरण कर लिया है पीड़ित लड़के के पिता ने कोतवाली पुलिस को लिखित सूचना देकर न्याय की गुहार लगाई वहीं कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर बच्चे को पिता के हवाले कर दिया है                                                                              केवल संक्षिप्त समाचार                                                        (ब्रेकिंग न्यूज़)

कुएं में संदिग्ध परिस्थितियों में मिली युवक की लाश ,क्षेत्र में सनसनी का माहौल

Image
मौदहा हमीरपुर मौदहा कोतवाली क्षेत्र के पढोरी गांव के अंतर्गत नई दिल्ली डेरा निवासी एक युवक की लाश कुएं में मिली (मृतक के पास से मिली नागिन दिखाता ग्रामीण ) घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को होते ही मौके पर पहुंच ग्रामीणों की मदद द्वारा युवक की लाश को निकाला गया और पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया बता दें कि मृतक युवक के पास कुएं में एक नागिन भी मिली है                                             केवल संक्षिप्त समाचार                                                          (ब्रेकिंग न्यूज़)

अवैध मोरम से लदे जा रहे थे ट्रक तभी अचानक सूचना पर पहुंचे अधिकारी ने किया सीज

Image
मौदहा हमीरपुर अवैध खनन बंद होने के बाद भी मौदहा नगर के राठ रोड से दर्जनों लाल सोने से भरे ट्रक फर्राटा लगाते हुए गुजरते हैं वही इसकी खबर आज नायब तहसीलदार को लगी मौके स्थल पर पहुंच कर पुलिस की सहायता से नायब तहसीलदार ने तीन मोरम से लदे ट्रकों को हिरासत में ले लिया है मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी ओमकार यादव ने बताया कि संबंधित अधिकारियों को सूचना दे दी गई है जल्दी उचित कार्रवाई की जा रही है|

शिकायत सुनते ही जिलाधिकारी ने पंचायत सचिव को निलंबित करने के लिए दिए निर्देश

Image
मौदहा हमीरपुर जिला अधिकारी आर पी पांडे ने मौदहा तहसील परिसर में आयोजित तहसील दिवस में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए 159 शिकायतों में से एक ही शिकायत का निस्तारण करवा पाए परंतु  ग्राम सिलौली से हैंडपम्प पर अवैध कब्जे की आयी चौथी बार शिकायत को जिलाधिकारी आरपी पांडेय ने गंभीरता से लेते हुए ग्राम सचिव नसीम अहमद के विरुद्ध निलंबन का निर्देश देते हुए आरोपी ग्रामीण दयाराम उर्फ दस्सी पर मामला दर्ज कर कार्यवाही का निर्देश देकर बड़ी कार्यवाही की। जिला अधिकारी आर पी पांडे न्याय के मसीहा के रूप में जाने जाते हैं

पुत्री को फोन से बात करते देख पिता ने कर दी हत्या

Image
मौदहा हमीरपुर बिवार थाना क्षेत्र के भुगैचा ग्राम में जहां एक पिता ने अपनी 18 वर्षीय पुत्री (प्रीति)को प्रेम प्रसंग के चलते मौत के घाट उतार दिया। लड़की के पिता को अपनी लड़की के आचरण पर संदेह था इसी वजह से उसने 2 वर्ष पूर्व ही लड़की की पढ़ाई हाई स्कूल तक करवाने के बाद बंद करवा दी थी  पुत्री को कई बार  फोन से बात करते देख  पिता ने  समझाया-बुझाया भी इसी के चलते सोमवार शाम  पिता ने पुनः लड़की को फोन से करते देख लिया उसी समय दोनों में बाकाझकी होने लगी तभी पिता सियाराम पाल ने गुस्से में आकर पुत्री की हत्या कर दी लोगों की माने तो लड़की को डंडे से मारा, फिर फांसी का फंदा लगाकर मौत के घाट उतार दिया। और खुद ही थाना बिवार में हत्या की सूचना दी ।हत्या की खबर सुनते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया आनन-फानन में थाना पुलिस मौके पर पहुंची शव को अपने कब्जे में ले लिया। तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है  घटना की सूचना मिलते ही आनन फानन में पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी व एसएसआई नारायण सिंह मौके पर पहुंच कर घटनास्थल की जांच की

जामुन के पेड़ में सो रहा युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल

Image
मौदहा हमीरपुर जामुन के पेड़ से गिरकर गंभीर रूप से घायल, रेफर जामुन खाने गया युवक जामुन के पेड़ से गिरकर घायल हो गया युवक जामुन खाते खाते उसी पेड़ में बैठकर विश्राम कर रहा था तभी ठंडी हवा पाकर युवक को नींद आ गई और संतुलन बिगड़ जाने से युवक जमीन पर जा गिरा जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया कोतवाली क्षेत्र के कम्हरिया निवासी निसार (18) पुत्र चुनूबाद खान जामुन के पेड़ से गिर कर घायल हो गया जिसे राहगीरों की मदद द्वारा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर हालत देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है

पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की संस्तुति ,कार्यकर्ताओं ने शुरु कर दिया ऐसा काम

Image
मौदहा हमीरपुर  पार्टी अध्यक्ष की संस्तुति कार्यकर्ताओं ने शुरु कर दिया ऐसा काम  समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की संस्तुति पर पार्टी के तमाम नेताओं व कार्यकर्ताओं ने समाजवादी युवा चेतना साइकिल यात्रा का शुभारंभ कर दिया है इस साइकिल यात्रा का शुभारंभ इलाहाबाद से शुरू कर कौशांबी चित्रकूट ,बांदा ,महोबा ,हमीरपुर उन्नाव होते हुए लखनऊ पहुंचेंगे यात्रा का काफिला जैसे ही मौदहा की सीमा का गहबरा चौकी के पास आया तो उनके आगाज व अभिवादन के लिए पूर्व प्रत्याशी डॉक्टर मनोज प्रजापति, ज्ञान सिंह यादव ,अनुपम मिश्रा(ब्लॉक प्रमुख मुस्करा),शादाब हुसैन उर्फ बिट्टू ,मोहनबाबू जबरदस्त स्वागत किया यात्रा के दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं का मुख्य उद्देश जनसंपर्क के साथ-साथ सपा सरकार के कार्यकाल में किए गए विकास की याद दिलाना है युवा चेतना साइकिल यात्रा इलाहाबाद के धनंजय सिंह ,रोहित यादव आदि लोंगो की अगुवाई में की जा रही है

दोनों प्लेटफार्मों में खड़ी थी माल गाड़ी तभी आ गई सवारी गाड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस

Image
मौदहा हमीरपुर  रेलवे विभाग की लापरवाही के चलते कई यात्रियों की जान जाते-जाते बची। बताते चलें कि बांदा से कानपुर की ओर जाने वाली 14109 इंटरसिटी एक्सप्रेस बांदा के रास्ते रागौल होते हुए कानपुर की ओर जाने के लिए जैसे ही रागौल रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो इस गाड़ी को रेल विभाग ने प्लेटफॉर्म पर लेने के बजाए दोनों प्लेटफार्म में माल गाड़ी खड़ी कर सिंगल बीच की लाइन में इस गाड़ी को ले लिया जिससे कानपुर की ओर सफर करने वाले हजारों यात्रियों की भीड़ दोनों माल गाड़ियों के नीचे से होकर गुजरने लगी। जैसे ही यात्रियों ने मालगाड़ी के नीचे से गुजरना शुरू किया तभी प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी मालगाड़ी को रवाना कर दिया गया मालगाड़ी को बांदा की ओर जाना था मालगाड़ी के चल लेने से कईयो की जान जाते-जाते बची व कई घायल हो गए। इससे गुस्साए वहां एकत्र यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया कई यात्रियों ने तो सहायक स्टेशन मास्टर पी के सिंह से अभद्रता तक कर दी इस घटना की सूचना जैसे ही कोतवाली पुलिस को लगी। तुरंत कोतवाली पुलिस रागौल रेलवे स्टेशन पहुंची और यात्रियों को समझा बुझाकर शांत कराया घायलों को इलाज के लिए अ...

अवैध कोचिंग व अध्यापकों की मनमानी से छात्रों ने मजबूर होकर शुरू कर दिया

Image
मौदहा हमीरपुर  कस्बे में धड़ल्ले से चल रही अवैध कोचिंग व छात्रों के साथ मनमानी तरीके से फीस लेकर खिलवाड़ किया जा रहा है  जिस से तंग आकर छात्रों ने आयोजित तहसील दिवस में  अवैध कोचिंग संचालकों व मनमानी तरीके से फीस लिए जाने पर विरोध जताया साथ ही टीचर नहीं हैवान है के नारे भी लगाए और उप जिला अधिकारी को लिखित तौर पर शिकायत देकर बताया कस्बे में अधिकांशता सरकारी अध्यापक भी धड़ल्ले से व्यक्तिगत कोचिंग चला कर अपना पेट बड़ा कर रहे हैं जबकि शासन प्रशासन के खुले आदेश हैं कि सरकारी अध्यापक कोचिंग नहीं चला सकते हैं