पुत्री को फोन से बात करते देख पिता ने कर दी हत्या
मौदहा हमीरपुर
बिवार थाना क्षेत्र के भुगैचा ग्राम में जहां एक पिता ने अपनी 18 वर्षीय पुत्री (प्रीति)को प्रेम प्रसंग के चलते मौत के घाट उतार दिया।
लड़की के पिता को अपनी लड़की के आचरण पर संदेह था इसी वजह से उसने 2 वर्ष पूर्व ही लड़की की पढ़ाई हाई स्कूल तक करवाने के बाद बंद करवा दी थी पुत्री को कई बार फोन से बात करते देख पिता ने समझाया-बुझाया भी इसी के चलते सोमवार शाम पिता ने पुनः लड़की को फोन से करते देख लिया
उसी समय दोनों में बाकाझकी होने लगी तभी पिता सियाराम पाल ने गुस्से में आकर पुत्री की हत्या कर दी लोगों की माने तो लड़की को डंडे से मारा, फिर फांसी का फंदा लगाकर मौत के घाट उतार दिया। और खुद ही थाना बिवार में हत्या की सूचना दी ।हत्या की खबर सुनते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया आनन-फानन में थाना पुलिस मौके पर पहुंची शव को अपने कब्जे में ले लिया। तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है
घटना की सूचना मिलते ही आनन फानन में पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी व एसएसआई नारायण सिंह मौके पर पहुंच कर घटनास्थल की जांच की
बिवार थाना क्षेत्र के भुगैचा ग्राम में जहां एक पिता ने अपनी 18 वर्षीय पुत्री (प्रीति)को प्रेम प्रसंग के चलते मौत के घाट उतार दिया।
लड़की के पिता को अपनी लड़की के आचरण पर संदेह था इसी वजह से उसने 2 वर्ष पूर्व ही लड़की की पढ़ाई हाई स्कूल तक करवाने के बाद बंद करवा दी थी पुत्री को कई बार फोन से बात करते देख पिता ने समझाया-बुझाया भी इसी के चलते सोमवार शाम पिता ने पुनः लड़की को फोन से करते देख लिया
उसी समय दोनों में बाकाझकी होने लगी तभी पिता सियाराम पाल ने गुस्से में आकर पुत्री की हत्या कर दी लोगों की माने तो लड़की को डंडे से मारा, फिर फांसी का फंदा लगाकर मौत के घाट उतार दिया। और खुद ही थाना बिवार में हत्या की सूचना दी ।हत्या की खबर सुनते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया आनन-फानन में थाना पुलिस मौके पर पहुंची शव को अपने कब्जे में ले लिया। तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है
घटना की सूचना मिलते ही आनन फानन में पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी व एसएसआई नारायण सिंह मौके पर पहुंच कर घटनास्थल की जांच की
Comments
Post a Comment