दोनों प्लेटफार्मों में खड़ी थी माल गाड़ी तभी आ गई सवारी गाड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस

मौदहा हमीरपुर

 रेलवे विभाग की लापरवाही के चलते कई यात्रियों की जान जाते-जाते बची। बताते चलें कि बांदा से कानपुर की ओर जाने वाली 14109 इंटरसिटी एक्सप्रेस बांदा के रास्ते रागौल होते हुए कानपुर की ओर जाने के लिए जैसे ही रागौल रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो इस गाड़ी को रेल विभाग ने प्लेटफॉर्म पर लेने के बजाए दोनों प्लेटफार्म में माल गाड़ी खड़ी कर सिंगल बीच की लाइन में इस गाड़ी को ले लिया जिससे कानपुर की ओर सफर करने वाले हजारों यात्रियों की भीड़ दोनों माल गाड़ियों के नीचे से होकर गुजरने लगी। जैसे ही यात्रियों ने मालगाड़ी के नीचे से गुजरना शुरू किया तभी प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी मालगाड़ी को रवाना कर दिया गया मालगाड़ी को बांदा की ओर जाना था मालगाड़ी के चल लेने से कईयो की जान जाते-जाते बची व कई घायल हो गए। इससे गुस्साए वहां एकत्र यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया कई यात्रियों ने तो सहायक स्टेशन मास्टर पी के सिंह से अभद्रता तक कर दी इस घटना की सूचना जैसे ही कोतवाली पुलिस को लगी। तुरंत कोतवाली पुलिस रागौल रेलवे स्टेशन पहुंची और यात्रियों को समझा बुझाकर शांत कराया घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया बताते चलें कि रेल विभाग इस तरह की लापरवाहियां आए दिन कर रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

विपक्षी सरकारों पर तीखा हमला बोलते हुए लाखों की भीड़ के बीच PM का एक नया वादा... स्पेशल रिपोर्ट

भाजपा सांसद पद के उम्मीदवार व उनके समर्थकों ने रोड शो के दौरान.... मतदाताओं से मिल मांगे वोट

ब्लाक संसाधन केंद्र में एक दिवसीय यू डाइस प्रशिक्षण हुआ संपन्न

हाइवे से गुजर थे SP साहब गाड़ी रुकवा ठीक करने लगे पंचर....

डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम स्टेडियम में चल रहे जीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में

25 जोडां ने साथ जीने मरने के वचनों के साथ एक दूसरे को जयमाल पहनाया

कुएं में गिरी गाय के साथ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया यह काम

युवक ने ट्टटर के अंदर लगाई फांसी, युवक दैनिक जागरण दैनिक हिंदुस्तान पेपरों का करता था......

डी.एम.की उम्मीदों पर कर्मचारी फेर रहे पानी