मौदहा हमीरपुर युवती को सांप ने डसा हालत गंभीर युवती को सांप के काटने पर अत्न्यन्त हालत गंभीर जिला अस्पताल रिफर किया गया मौदहा विकासखंड क्षेत्र के मसगवां निवासी चांदनी पत्नी विजय सिंह घरेलू कार्य कर रही थी कार्य करते करते उसने जैसे ही कमरे के अंदर दाल की टंकी में हाथ डालने जा रही थी तभी वही बैठे सांप ने अचानक डस लिया उसने आनन फानन में परिवारजनों को सूचना दी और मौदहा नगर के सी एच सी अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया
Posts
Showing posts from August, 2017
- Get link
- X
- Other Apps
हमीरपुर( उ.प्र.) आकाशीय बिजली गिरने से तीन बैलो की मौत हमीरपुर जिले के ग्राम बड़ागाँव विकासखंड सुमेरपुर में आकाशीय बिजली गिरने से किसान सुखराम सिंह पुत्र पूरन सिंह के तीन बैलो की मौके पर ही मौत हो गयी है । जिससे कृषक सुखराम सिंह को काफी नुकसान हुआ है एक तरफ बुंदेलखंड का किसान सूखा से परेशान है तो वही दूसरी तरफ आकस्मिक घटनाओ का शिकार भी हो रहे है और किसानों के साथ ऐसे हादसे हो रहे हैं जिससे गरीब किसान दहसत में है क्यों की किसानो के लिए अन्ना मवेशियों की समस्या कोई विपदा से काम नहीं है
- Get link
- X
- Other Apps
धूमधाम से मनाया गया तीजा महोत्सव हमीरपुर (उ.प्र.) हमीरपुर जिले के भरुवा सुमेरपुर में तीजा महोत्सव हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से मनाया गया यह जनपद हमीरपुर का सबसे बड़ा मेला है जिसमें लाखों की संख्या में दर्शक दूर दराज से आते है। मेले में शिल्पकला, नाट्य कला, मूर्तिकला, चित्रकला, व विविध संगीत कला के उत्कृष्ट नमूने देखने को मिलते है। इस महोत्सव में ग्रामीण अंचलों से लाखों की संख्या में जन समुदाय एकत्र होता है। ऐसे वक्त पर सुमेरपुर की छटा विशेष दर्शनीय ही जाती है। रात्रि के सांस्कृतिक कार्यक्रम, आल्हा गायन, दंगल में पहलवानों की रोमांचक कुश्तियां, कबीरी भजन, श्रीकृष्ण सहित विभिन्न महापुरूषों की दो दर्जन से अधिक झांकियों की भव्य शोभा यात्रा, हरचन्दन तालाब में श्रीकृष्ण द्वारा नागनाथ लीला, कंस आदि दैव्यों के वध की लीला आकर्षण का केन्द्र रहती है। कार्यक्रम आयोजन के समिति के सचिव नवल किशोर मिश्र ने बताया कि अब शोभा यात्रा में लगभग तीन चार दर्जन से अधिक झांकियां निकाली जाती है चांद थोक श्रीकृष्ण मंदिर से प्रारम्भ होकर हर...
- Get link
- X
- Other Apps
मौदहा हमीरपुर जिलाधिकारी ने किया खंडेह मंदिर का निरिक्षण मौदहा विकासखंड क्षेत्र के खंडेह गावं में स्थित मंदिर में जिलाधिकारी मन्नान अख्तर ने पहुंचकर बनावट व डिजाइन देखकर प्रसन्न हो गए और वहां मौजूद लोगो से भी पूछ ताछ की तब लोगो ने वहाँ की खासियत व उपलब्धिया गिनाकर उनको अवगत कराया और जिलाधिकारी ने मंदिर का बखान किया :
- Get link
- X
- Other Apps
हमीरपुर( उत्तर प्रदेश ) हमीरपुर जिले के रागौल व भरूआ सुमेरपुर स्टेशन के बीच चित्रकूट एक्सप्रेसके इंजन मे अचानक आग लग गयी जबलपुर से बरौनी की ओर जा रही गाड़ी संख्या 15204 जबलपुर एक्सप्रेस सुबह रागौल स्टेशन से निकलते ही रेलवे क्रासिंग अरतरा के पास पहुचते ही इंजन में धुंआ निकलने लगा जिससे लोको पायलट की सूझ बूझ से ट्रेन को रोक कर थोड़ी देर बाद ट्रेन को आगे ले जाया गया इंगोहटा के पास पहुचते ही आग लग गयी जिसको रोककर आग बुझा कर इंजन बन्द करके रेलवे विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गयी उसके उपरांत घाटमपुर से दूसरा इंजन लोको पायलट संदीप कुमार यादव ले कर आये जिससे यात्रियों को भारी समस्याओ का सामना करना पड़ा और 2 घंटे देर से ट्रेन चल सकी । लगातार रेलवे विभाग की लापरवाही के चलते यात्रियो को भारी दुर्घटनाओं से जूझना पड़ रहा है और अब यात्रियों को ट्रैन में सफर करना भी मुश्किल व जान को जोखिम में डालने से कम नहीं है अपना बचाव करते यात्रीगण
- Get link
- X
- Other Apps
मौदहा हमीरपुर मौदहा विकास खंड क्षेत्र के पाटनपुर गांव में नगर फेरी फूल डोल ,नाग नाथन कंस मेले का आयोजन पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े हर्ष व धूमधाम के साथ मनाया गया इस कार्यक्रम का आयोजन समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से पिछले साल से किया जा रहा है जिसमें हजारों लोग कंस वध व नाग नाथन जैसे अन्य झांकियों को देखने के लिए आते हैं 21 झॉकियां ट्रैक्टरों में झांकी सजाकर पूरे गांव में नगर तेरी की जाती है जिसमें भगवान श्री कृष्ण की लीला रासलीला करते हुए पूरे गांव में झांकियां निकाली जाती हैं और अंत में सारी झांकियां बहादुर तालाब में कंस वध व नाग नाथन के रूप में समापन किया जाता है इस कार्यक्रम में समस्त ग्राम वासियों का बहुत ही सुंदर सहयोग रहता है और इतने बड़े कार्यक्रम को एक छोटे से गांव में भव्य रुप से मना कर लोगों को भगवान श्री कृष्ण की रासलीला व अन्य कार्यक्रमों के द्वारा याद किया जाता है जैसा कि इस कार्यक्रम का आयोजन बीते वर्ष से प्रारंभ किया गया था हालांकि पहले वर्ष इस कार्यक्रम में इतनी भव्यता नजर नहीं आई परंतु इस बार के आयोजित कार्यक्रम में भगवान श्री कृष्ण के भक्तों की...
patrakar bane aur puri sachchai ke sath samaj ko jagrook wa help kare
- Get link
- X
- Other Apps