धूमधाम से मनाया गया तीजा महोत्सव
हमीरपुर (उ.प्र.)
हमीरपुर जिले के भरुवा सुमेरपुर में तीजा महोत्सव हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से मनाया गया यह जनपद हमीरपुर का सबसे बड़ा मेला है जिसमें लाखों की संख्या में दर्शक दूर दराज से आते है। मेले में शिल्पकला, नाट्य कला, मूर्तिकला, चित्रकला, व विविध संगीत कला के उत्कृष्ट नमूने देखने को मिलते है।
इस महोत्सव में ग्रामीण अंचलों से लाखों की संख्या में जन समुदाय एकत्र होता है। ऐसे वक्त पर सुमेरपुर की छटा विशेष दर्शनीय ही जाती है। रात्रि के सांस्कृतिक कार्यक्रम, आल्हा गायन, दंगल में पहलवानों की रोमांचक कुश्तियां, कबीरी भजन, श्रीकृष्ण सहित विभिन्न महापुरूषों की दो दर्जन से अधिक झांकियों की भव्य शोभा यात्रा, हरचन्दन तालाब में श्रीकृष्ण द्वारा नागनाथ लीला, कंस आदि दैव्यों के वध की लीला आकर्षण का केन्द्र रहती है। कार्यक्रम आयोजन के समिति के सचिव नवल किशोर मिश्र ने बताया कि अब शोभा यात्रा में लगभग तीन चार दर्जन से अधिक झांकियां निकाली जाती है चांद थोक श्रीकृष्ण मंदिर से प्रारम्भ होकर हरचन्दन तालाब नागनाथ लीला व कंस वध के साथ सम्पन्न होता है। सुरक्षा व्यवस्था की माने तो भारी पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात रहता है। इस तरह कस्बा सुमेरपुर का मशहूर तीजा मेला आज भी अपनी जगह अच्छी ही बनाता जा रहा है। इस महोत्सव के दौरान एम्बुलेंस सेवाओ का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है और बड़े ही शांति डंग से कार्यक्रम का समापन हुआ ।
Comments
Post a Comment