यह फ्रॉड डी एम जैसे अधिकारियों के निपटा देता था फर्जी तरीके से सारे कार्य
जालौन जिले के माधौगढ निवासी जालसाज ने जिलाधिकारी हमीरपुर व खनिज निदेशक के फर्जी हस्ताक्षर से बालू खनन पट्टा का आदेश जारी करा लिया। इस आदेश के जरिए निजी भूमि के पट्टा लेने वालों को बरगलाकर उनसे सौदेबाजी शुरू कर दी। मामला संज्ञान में आते ही खनिज अधिकारी ने मंगलवार को जालसाज युवक के खिलाफ कोतवाली में धोखाधड़ी व कूटरचित दस्तावेज तैयार करने का मुकदमा दर्ज कराया है। खनिज अधिकारी केके राय ने बताया कि निजी भूमि पर अस्थाई समयावधि के लिए पट्टे जारी करने की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए लोग पट्टा से संबंधित फाइलें विभाग में जमा कर रहे हैं। जालौन जिले के माधौगढ निवासी अतीउल्ला नाम के व्यक्ति ने जालसाजी कर हमीरपुर जिलाधिकारी व खनिज निदेशालय लखनऊ के निदेशक के फर्जी हस्ताक्षर कर स्वीकृति आदेश बना लिया है। इसके जरिए वह निजी भूमि का पट्टा करवाने वालों से संपर्क कर उन्हें बरगलाता है। वह खुद की तरह दूसरे लोगों को पट्टा करवाने के एवज में पैसा व पट्टे में हिस्सेदारी की मांग करता है। पूरे प्रकरण की जांच कराई गई। मामला सही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कोतवाली प्रभारी एसएसआई संतोष कु...