Posts

Showing posts from December, 2017

यह फ्रॉड डी एम जैसे अधिकारियों के निपटा देता था फर्जी तरीके से सारे कार्य

जालौन जिले के माधौगढ निवासी जालसाज ने जिलाधिकारी हमीरपुर व खनिज निदेशक के फर्जी हस्ताक्षर से बालू खनन पट्टा का आदेश जारी करा लिया। इस आदेश के जरिए निजी भूमि के पट्टा लेने वालों को बरगलाकर उनसे सौदेबाजी शुरू कर दी। मामला संज्ञान में आते ही खनिज अधिकारी ने मंगलवार को जालसाज युवक के खिलाफ कोतवाली में धोखाधड़ी व कूटरचित दस्तावेज तैयार करने का मुकदमा दर्ज कराया है। खनिज अधिकारी केके राय ने बताया कि निजी भूमि पर अस्थाई समयावधि के लिए पट्टे जारी करने की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए लोग पट्टा से संबंधित फाइलें विभाग में जमा कर रहे हैं। जालौन जिले के माधौगढ निवासी अतीउल्ला नाम के व्यक्ति ने जालसाजी कर हमीरपुर जिलाधिकारी व खनिज निदेशालय लखनऊ के निदेशक के फर्जी हस्ताक्षर कर स्वीकृति आदेश बना लिया है। इसके जरिए वह निजी भूमि का पट्टा करवाने वालों से संपर्क कर उन्हें बरगलाता है। वह खुद की तरह दूसरे लोगों को पट्टा करवाने के एवज में पैसा व पट्टे में हिस्सेदारी की मांग करता है। पूरे प्रकरण की जांच कराई गई। मामला सही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कोतवाली प्रभारी एसएसआई संतोष कु...

यहां योगी जी ने फीता काटकर किया शुभारम्भ...जानें इस रिपोर्ट मे

Image
ऐतिहासिक कानपुर ब्यूरो  'बिठूर गंगा उत्सव' का आगाज, सीएम योगी ने किया उद्घाटन*कानपुर बिठूर गंगा उत्सव का आगाज बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। कार्यक्रम में 1857 की क्रांति, शौर्य और गंगा तटीय संस्कृति की थीम दिखाई गई। मुख्यमंत्री ने 15 सितंबर को स्वच्छता ही सेवा अभियान के श्रीगणेश कार्यक्रम में गंगामहोत्सव कराने की घोषणा की थी। जिला प्रशासन 20 से 24 दिसंबर तक गंगा महोत्सव का आयोजन बिठूर के नानाराव पार्क में कर रहा है। महोत्सव में सुप्रसिद्ध भजन गायिका अनुराधा पौड़वाल और गायक हरिहरन आ रहे हैं। महोत्सव में कव्वाली, कवि सम्मेलन समेत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। कृषि प्रदर्शनी, विंटेज कार रैली और फूड मेला भी लगेगा।*भगवा रंग में रंगा नानाराव पार्क*कानपुर बिठूर नानाराव पार्क को भगवा रंग में रंग दिया गया है। पंडाल, बांस-बल्ली और पेड़ पर भी भगवा रंग के कपड़े से सजा दिए गए हैं। मंच का परदा भी भगवा रंग का कर दिया गया है। पंडाल में डाली गई कुर्सियों का रंग भी भगवा है। पेड़ों पर डाली गई बिजली की झालर भी भगवा रंग दे रही है। रानी लक्ष्मीबाई और तात्याटोपे की मूर्तियों क...

यहां मुख्मत्री ने किन्नरों को कर दिया मालामाल....स्पेशल क्या दे दिया

Image
राष्ट्रीय समाचार यहां मुख्मत्री ने किन्नरों को कर दिया मालामाल....स्पेशल आन्ध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चन्द्रबाबू ने किन्नरों को मासिक पेन्सिन देने की घोषणा की है जिससे किन्नरों मे एक नई खुशी की लहर दौड पडी और ऐसा करने वाला आन्ध पृदेश तीसरा राज्य बन गया है 

इन्जीनिरिंग की छात्रा को ट्रक ने कुचला,मौके पर मौत

Image
मौदहा हमीरपुर इन्जीनिरिंग की छात्रा को ट्रक ने कुचला,मौके मौदहा कोतवाली क्षेत्र के मकराव निवासिनी छात्रा को ट्रक कुचलकर रफूचक्कर हो गया छात्रा सुमेरपुर से पॉलिटेक्निक प्रथम वर्ष की छात्रा थी और वह आज पेपर देने जा रही थी तभी अचानक गायत्री विद्या मन्दिर इन्टर सुमेरपुर के पास अज्ञात ट्रक ने कुचल दिया जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई जिससे परिवारजनों मे कोहराम मचा हुआ है ये पांच बहने थी जिनमे एक की शादी हो चुकी है ,मृतक रीमा पुत्री बरदानी कुशवाहा सुमेरपुर पालीटेक्निक मे मकैनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन मे प्रथम वर्ष की छात्रा थी जिसका आज अंग्रेजी का पेपर था, इससे छोटी बहन महोबा मे पालीटेक्निक कर रही है और दो बहने मौदहा मे पढाई कर रही हैं। तहसील संवाददाता कुलदीप

दो पुलिस कर्मियों की जान जाते जाते बची ..मौदहा हमीरपुर

मौदहा हमीरपुर  प्रशासन की लापरवाही के चलते एक सिपाही व होमगार्ड बाल बाल बचे एक तरफ सरकार अपनी जुबान से अपनी सरकार व प्रशासन को अपने ही शब्दों के द्वारा सुसज्जित कर रही है परंतु इस घटना को देख कर पता चलता है की हकीकत क्या है  मौदहा कोतवाली क्षेत्र के कुनेहटा चौकी में कार्यरत एक सिपाही राजेश व होमगार्ड निजाम खान के ऊपर ईटो में रखा खंभा गिर जाने से दोनों कर्मी बुरी तरीके से घायल हो गए जिन्हें चौकी इंचार्ज के डायल 108 (UP41G1043)को सूचना देने पर दोनों कर्मियों को नगर के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया हूं जहां पर डॉक्टरों ने उनका तत्काल प्रभाव से ट्रीटमेंट किया और गंभीर चोटे व फेक्चर को देखते हुए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है संवाददाता कुलदीप धुरिया

*सपा प्रदेश अध्यक्ष का ईवीएम पर ठीकरा , भाजपा को बताया ये... देखें इस लिंक में*

हमीरपुर ब्यूरो रिपोर्ट  *सपा प्रदेश अध्यक्ष का ईवीएम पर ठीकरा , भाजपा को बताया ये... देखें इस लिंक में* समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने आज उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में शिरकत की और वही नरेश उत्तम ने भाजपा को बेईमान बताते हुए ईवीएम मशीन से वोटिंग ना करने की जनता से गुजारिश की और आने वाले लोकसभा चुनाव में बैलेट पेपर का प्रयोग किया जाना चाहिए ऐसा बयान देते हुए हमीरपुर में कुछ ही क्षणों बाद अपना कार्यक्रम समाप्त कर महोबा के लिए रवाना हो गए  *दैनिक जागरण से कुलदीप की स्पेशल रिपोर्ट*