यह फ्रॉड डी एम जैसे अधिकारियों के निपटा देता था फर्जी तरीके से सारे कार्य

जालौन जिले के माधौगढ निवासी जालसाज ने जिलाधिकारी हमीरपुर व खनिज निदेशक के फर्जी हस्ताक्षर से बालू खनन पट्टा का आदेश जारी करा लिया।
इस आदेश के जरिए निजी भूमि के पट्टा लेने वालों को बरगलाकर उनसे सौदेबाजी शुरू कर दी। मामला संज्ञान में आते ही खनिज अधिकारी ने मंगलवार को जालसाज युवक के खिलाफ कोतवाली में धोखाधड़ी व कूटरचित दस्तावेज तैयार करने का मुकदमा दर्ज कराया है।


खनिज अधिकारी केके राय ने बताया कि निजी भूमि पर अस्थाई समयावधि के लिए पट्टे जारी करने की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए लोग पट्टा से संबंधित फाइलें विभाग में जमा कर रहे हैं।

जालौन जिले के माधौगढ निवासी अतीउल्ला नाम के व्यक्ति ने जालसाजी कर हमीरपुर जिलाधिकारी व खनिज निदेशालय लखनऊ के निदेशक के फर्जी हस्ताक्षर कर स्वीकृति आदेश बना लिया है।

इसके जरिए वह निजी भूमि का पट्टा करवाने वालों से संपर्क कर उन्हें बरगलाता है। वह खुद की तरह दूसरे लोगों को पट्टा करवाने के एवज में पैसा व पट्टे में हिस्सेदारी की मांग करता है।

पूरे प्रकरण की जांच कराई गई। मामला सही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कोतवाली प्रभारी एसएसआई संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अतीउल्ला के खिलाफ कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जालसाजी करने का मामला दर्ज किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

विपक्षी सरकारों पर तीखा हमला बोलते हुए लाखों की भीड़ के बीच PM का एक नया वादा... स्पेशल रिपोर्ट

भाजपा सांसद पद के उम्मीदवार व उनके समर्थकों ने रोड शो के दौरान.... मतदाताओं से मिल मांगे वोट

ब्लाक संसाधन केंद्र में एक दिवसीय यू डाइस प्रशिक्षण हुआ संपन्न

हाइवे से गुजर थे SP साहब गाड़ी रुकवा ठीक करने लगे पंचर....

डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम स्टेडियम में चल रहे जीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में

25 जोडां ने साथ जीने मरने के वचनों के साथ एक दूसरे को जयमाल पहनाया

कुएं में गिरी गाय के साथ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया यह काम

युवक ने ट्टटर के अंदर लगाई फांसी, युवक दैनिक जागरण दैनिक हिंदुस्तान पेपरों का करता था......

डी.एम.की उम्मीदों पर कर्मचारी फेर रहे पानी