दो पुलिस कर्मियों की जान जाते जाते बची ..मौदहा हमीरपुर
मौदहा हमीरपुर
प्रशासन की लापरवाही के चलते एक सिपाही व होमगार्ड बाल बाल बचे
एक तरफ सरकार अपनी जुबान से अपनी सरकार व प्रशासन को अपने ही शब्दों के द्वारा सुसज्जित कर रही है परंतु इस घटना को देख कर पता चलता है की हकीकत क्या है मौदहा कोतवाली क्षेत्र के कुनेहटा चौकी में कार्यरत एक सिपाही राजेश व होमगार्ड निजाम खान के ऊपर ईटो में रखा खंभा गिर जाने से दोनों कर्मी बुरी तरीके से घायल हो गए जिन्हें चौकी इंचार्ज के डायल 108 (UP41G1043)को सूचना देने पर दोनों कर्मियों को नगर के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया हूं जहां पर डॉक्टरों ने उनका तत्काल प्रभाव से ट्रीटमेंट किया और गंभीर चोटे व फेक्चर को देखते हुए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है
संवाददाता कुलदीप धुरिया
Comments
Post a Comment