यहां योगी जी ने फीता काटकर किया शुभारम्भ...जानें इस रिपोर्ट मे

ऐतिहासिक
कानपुर ब्यूरो
 'बिठूर गंगा उत्सव' का आगाज, सीएम योगी ने किया उद्घाटन*कानपुर बिठूर गंगा उत्सव का आगाज बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। कार्यक्रम में 1857 की क्रांति, शौर्य और गंगा तटीय संस्कृति की थीम दिखाई गई। मुख्यमंत्री ने 15 सितंबर को स्वच्छता ही सेवा अभियान के श्रीगणेश कार्यक्रम में गंगामहोत्सव कराने की घोषणा की थी। जिला प्रशासन 20 से 24 दिसंबर तक गंगा महोत्सव का आयोजन बिठूर के नानाराव पार्क में कर रहा है। महोत्सव में सुप्रसिद्ध भजन गायिका अनुराधा पौड़वाल और गायक हरिहरन आ रहे हैं। महोत्सव में कव्वाली, कवि सम्मेलन समेत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। कृषि प्रदर्शनी, विंटेज कार रैली और फूड मेला भी लगेगा।*भगवा रंग में रंगा नानाराव पार्क*कानपुर बिठूर नानाराव पार्क को भगवा रंग में रंग दिया गया है। पंडाल, बांस-बल्ली और पेड़ पर भी भगवा रंग के कपड़े से सजा दिए गए हैं। मंच का परदा भी भगवा रंग का कर दिया गया है। पंडाल में डाली गई कुर्सियों का रंग भी भगवा है। पेड़ों पर डाली गई बिजली की झालर भी भगवा रंग दे रही है। रानी लक्ष्मीबाई और तात्याटोपे की मूर्तियों को पेंट कर दिया गया*पत्थर घाट तक लाया गया गंगाजल*मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने पत्थर घाट पर गंगा पूजन किया। पहले गंगा आरती का कार्यक्रम प्रस्तावित था। आरती शाम छह बजे होती है, इसलिए आरती की बजाय गंगा पूजन का कार्यक्रम बनाया गया है।गंगा पूजन के मद्देनजर प्रशासन ने पत्थर घाट तक गंगा जल पहुंचा दिया है। सोमवार रात में गंगा बैराज का फाटक बंद कराकर बिठूर की तरफ पानी बढ़ाया गया। इससे गंगा जल पत्थर घाट तक पहुंच गया है।

Comments

Popular posts from this blog

विपक्षी सरकारों पर तीखा हमला बोलते हुए लाखों की भीड़ के बीच PM का एक नया वादा... स्पेशल रिपोर्ट

भाजपा सांसद पद के उम्मीदवार व उनके समर्थकों ने रोड शो के दौरान.... मतदाताओं से मिल मांगे वोट

ब्लाक संसाधन केंद्र में एक दिवसीय यू डाइस प्रशिक्षण हुआ संपन्न

हाइवे से गुजर थे SP साहब गाड़ी रुकवा ठीक करने लगे पंचर....

डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम स्टेडियम में चल रहे जीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में

25 जोडां ने साथ जीने मरने के वचनों के साथ एक दूसरे को जयमाल पहनाया

कुएं में गिरी गाय के साथ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया यह काम

युवक ने ट्टटर के अंदर लगाई फांसी, युवक दैनिक जागरण दैनिक हिंदुस्तान पेपरों का करता था......

डी.एम.की उम्मीदों पर कर्मचारी फेर रहे पानी