Posts

Showing posts from September, 2018

रफाल डील के समझौते को लेकर हुआ बड़ा खुलासा सभी देशों के सामने जल्द ही......

Image
क्या है रफाल सौदे का असली सच जानिए इस खास रिपोर्ट में....  देश विदेश फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने एक ऐसा बयान दिया है कि जिससे भारत के साथ-साथ फ्रांस में भी तहलका मची हुई है अप्रैल 2015 में भारत में मौजूदा सरकार ने फ्रांस जाकर फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद से मिल रफाल समझौते को लेकर चर्चा की थी जिसमें भारतीय कंपनी एच ए एल (हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड)का नाम शामिल था और कुछ ही दिन बाद भारत की सरकारी कंपनी को उसके ना काबिल बताते हुए भारत के अंबानी की कंपनी को के नाम को प्रस्तावित किया गया हालांकि यह मामला अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद को यह नाम किसने प्रस्तावित किया है इस बात को लेकर तमाम तरह की जांचे व भारत के विदेश सचिव,फ्रांस के अन्य उच्चाधिकारी मिलकर इस बात की पुष्टि करने में लगे हुए हैं की आखिर भारतीय एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का नाम हटाकर अंबानी की कंपनी का नाम किसने प्रस्तावित किया है जबकि भारत की हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड कंपनी लगभग 65 से 70 सालों के बीच भारत में कार्यरत है और तमाम तरह के विमान बनाने में सफल...

स्कूल से लौट रही छात्राओं के साथ हुई ऐसी दुर्घटना की वापस आना पड़ा अस्पताल

Image
मौदहा हमीरपुर टेंपो पलटने से छात्र छात्राएं घायल नगर के गांधी इंटर कॉलेज से पढ़कर छात्राएं अपने गांव की ओर जा रही थी तभी अचानक राष्ट्रीय राजमार्ग बी एस एन एल टावर के पास किसी जानवर को बचाने के चक्कर में टेंपो असंतुलित होकर पलट गया जिससे उसमे बैठे छात्र-छात्राएं घायल हो गई जिन्हें डायल 100 की मदद से नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया इंगोहटा निवासी आकांक्षा सोनी पुत्री छेदीलाल(16), मनीषा साहू पुत्री कामता प्रसाद (16)विदोखर निवासी अंगद पुत्र शिवशंकर(18) और चालक स्वयं बिदोखर निवासी पंकज पुत्र रामपाल के घायल हो जाने की सूचना डायल 100 मिलते ही उन्हें नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां पर दो छात्राएं व एक छात्र की हालत प्राथमिक उपचार उपरांत डॉक्टरों ने हालत पर सुधार बताया

पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन बचाए रखने के लिए बैठक संपन्न.....

Image
मौदहा हमीरपुर पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन बचाए रखने के लिए बैठक संपन्न केन और बेतवा नदी के हो रहे खनन पर नगर के तहसील परिसर में सभागार कक्ष में आज पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन को मद्देनजर नजर रखते हुए पर्यावरण क्षेत्राधिकारी ,उपजिलाधिकारी मौदहा , तहसीलदार अन्य क्षेत्रीय अधिकारियों के बीच अपर जिला अधिकारी विपिन प्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें मोरम ठेकेदार व आम जनमानस के समक्ष बेतवा व केन नदी पर हो रहे खनन को लेकर उससे होने वाली पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन की हानियों को मद्देनजर रखते हुए मोरम पट्टेदारों व आम जनमानस को तमाम जानकारियां दी गई बक्छा खादर ,भुलसी आदि खदानों से हो रहे खनन के चलते एलईडी डिस्प्ले के माध्यम से पट्टाधारकों व आम जनमानस को पर्यावरण वन व मोरम के खनन से होने वाली हानियों से अवगत कराया गया

मौदहा कोतवाली से डायल 100 की चोरी की गई गाड़ी मसक्कत..

Image
 मौदहा हमीरपुर मौदहा कोतवाली से डायल 100 की चोरी की गई गाड़ी मसक्कत....* कोतवाली से डायल 100 की गाड़ी लगभग पांच दिन पूर्व चोरी हो गई थी जिसकी तलाश पुलिस गुपचुप तरीके से लगातार करती आ रही थी और भारी मशक्कत के बाद कल रात गाड़ी आरोपी सहित बरामद कर ली गई हालांकि कोतवाली पुलिस इस घटना को लेकर मानने को तैयार नहीं हैं जबकि आरोपी ने स्वयं ही कबूल कर लिया है साथ ही बता दें कि कोतवाली पुलिस से सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार वह युवक कोतवाली में ही काम करता था और वह गाड़ी धोखे से ले गया था सवाल यह खड़ा होता है कि अगर आरोपी कोतवाली में ही काम करता था तो वह नाबालिक के रूप में किस अधिकार से कार्य करता था.....