पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन बचाए रखने के लिए बैठक संपन्न.....
मौदहा हमीरपुर
पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन बचाए रखने के लिए बैठक संपन्न
केन और बेतवा नदी के हो रहे खनन पर नगर के तहसील परिसर में सभागार कक्ष में आज पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन को मद्देनजर नजर रखते हुए पर्यावरण क्षेत्राधिकारी ,उपजिलाधिकारी मौदहा , तहसीलदार अन्य क्षेत्रीय अधिकारियों के बीच अपर जिला अधिकारी विपिन प्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई
जिसमें मोरम ठेकेदार व आम जनमानस के समक्ष बेतवा व केन नदी पर हो रहे खनन को लेकर उससे होने वाली पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन की हानियों को मद्देनजर रखते हुए मोरम पट्टेदारों व आम जनमानस को तमाम जानकारियां दी गई बक्छा खादर ,भुलसी आदि खदानों से हो रहे खनन के चलते एलईडी डिस्प्ले के माध्यम से पट्टाधारकों व आम जनमानस को पर्यावरण वन व मोरम के खनन से होने वाली हानियों से अवगत कराया गया
पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन बचाए रखने के लिए बैठक संपन्न
केन और बेतवा नदी के हो रहे खनन पर नगर के तहसील परिसर में सभागार कक्ष में आज पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन को मद्देनजर नजर रखते हुए पर्यावरण क्षेत्राधिकारी ,उपजिलाधिकारी मौदहा , तहसीलदार अन्य क्षेत्रीय अधिकारियों के बीच अपर जिला अधिकारी विपिन प्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई
जिसमें मोरम ठेकेदार व आम जनमानस के समक्ष बेतवा व केन नदी पर हो रहे खनन को लेकर उससे होने वाली पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन की हानियों को मद्देनजर रखते हुए मोरम पट्टेदारों व आम जनमानस को तमाम जानकारियां दी गई बक्छा खादर ,भुलसी आदि खदानों से हो रहे खनन के चलते एलईडी डिस्प्ले के माध्यम से पट्टाधारकों व आम जनमानस को पर्यावरण वन व मोरम के खनन से होने वाली हानियों से अवगत कराया गया
Comments
Post a Comment