मौदहा कोतवाली से डायल 100 की चोरी की गई गाड़ी मसक्कत..
मौदहा हमीरपुर
मौदहा कोतवाली से डायल 100 की चोरी की गई गाड़ी मसक्कत....*
कोतवाली से डायल 100 की गाड़ी लगभग पांच दिन पूर्व चोरी हो गई थी जिसकी तलाश पुलिस गुपचुप तरीके से लगातार करती आ रही थी और भारी मशक्कत के बाद कल रात गाड़ी आरोपी सहित बरामद कर ली गई हालांकि कोतवाली पुलिस इस घटना को लेकर मानने को तैयार नहीं हैं
जबकि आरोपी ने स्वयं ही कबूल कर लिया है
साथ ही बता दें कि कोतवाली पुलिस से सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार वह युवक कोतवाली में ही काम करता था और वह गाड़ी धोखे से ले गया था सवाल यह खड़ा होता है कि अगर आरोपी कोतवाली में ही काम करता था तो वह नाबालिक के रूप में किस अधिकार से कार्य करता था.....
Comments
Post a Comment