जहाज में बैठने का शौक एक तरफ सता रही थी बेरोजगारी.......
30.06.2018 मौदहा हमीरपुर भारत में लगातार बेरोजगारी बढ़ने के कारण नव युवकों को ठगी का शिकार होना कोई बड़ी बात नहीं है मौदहा कोतवाली क्षेत्र के हिमौली निवासी एक युवक ने शनिवार को मौदहा नगर की कोतवाली में लिखित शिकायत देकर बताया कि कस्बा निवासी मुजीब उद्दीन ने ₹18000 लेकर उसे विदेश में नौकरी दिला रहा था इतना ही नहीं यात्रा के लिए मुजीबउद्दीन ने युवक को जहाज का नकली टिकट भी बना कर दे दिया था युवक ने आरोप लगाया कि टिकट फर्जी होने की जानकारी होने पर युवक ने उससे पैसा मांगा तो लगातार वह टालमटोल करता है जिससे परेशान होकर युवक ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है