Posts

Showing posts from June, 2018

जहाज में बैठने का शौक एक तरफ सता रही थी बेरोजगारी.......

Image
30.06.2018 मौदहा हमीरपुर भारत में लगातार बेरोजगारी बढ़ने के कारण नव युवकों को ठगी का शिकार होना कोई बड़ी बात नहीं है मौदहा कोतवाली क्षेत्र के हिमौली निवासी एक युवक ने शनिवार को मौदहा नगर की कोतवाली में लिखित शिकायत देकर बताया कि कस्बा निवासी मुजीब उद्दीन ने ₹18000 लेकर उसे विदेश में नौकरी दिला रहा था इतना ही नहीं यात्रा के लिए मुजीबउद्दीन ने युवक को जहाज का नकली टिकट भी बना कर दे दिया था युवक ने आरोप लगाया कि टिकट फर्जी होने की जानकारी होने पर युवक ने उससे पैसा मांगा तो लगातार वह टालमटोल करता है जिससे परेशान होकर युवक ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है

14 वर्षीय मासूम बालिका के साथ ऐसा क्या हुआ .....जो बिलखने लगी मां

Image
मौदहा हमीरपुर  तड़पती मासूम को नहीं लेने पहुंची 4 घंटे बाद भी एंबुलेंस जामुन के पेड़ में चढ़कर एक मासूम बालिका जामुन खा रही थी पैर फिसल जाने के कारण वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई घटना की जानकारी परिजनों को होते ही आनन फानन में नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया  जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर मासूम की हालत बिगड़ती देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया कोतवाली क्षेत्र के चकदहा निवासिनी खुशबू पुत्री श्यामू(14) जामुन के पेड़ से गिर कर घायल हुई थी जिससे उसे नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया  हाथ व पसलियों में फैक्चर होने के कारण मासूम को लगभग सुबह 10:00 बजे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया मां ने फोन ना होने के कारण किसी दूसरे लोगों से फोन कर एंबुलेंस 108 को फोन कर घटना की सारी जानकारी दें तदोपरांत 4 घंटे बाद भी एंबुलेंस तड़पती मासूम बालिका को लेने नहीं पहुंच सकी वहीं उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार लगातार स्वास्थ्य विभाग के लिए कड़ी मशक्कत कर स्वास्थ्य सेवाएं सुधारने में लगी हुई है इतना ही नहीं दिन पर दिन सरकार अपने...

बाइक फिसली 4 लोग हुए गंभीर रूप से घायल फिर जाने ऐसा क्या हुआ

Image
मौदहा हमीरपुर अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में  एक रेफर सहित आधा दर्जन घायल कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में आधा दर्जन लोग घायल हो गए  अन्नू पुत्र बलवीर (20) निवासी हुसैनिया मौदहा, हुब्बालाल पुत्र मोहर सिंह निवासी बसवारी(55) व गयासिराम पुग्गा (48) निवासी इमिलिया तीनो लोग बाइक में सवार होकर हमीरपुर से मौदहा की ओर आ रहे थे तभी अचानक टेंपो आ जाने से गाड़ी फिसल कर गिर गई जिससे तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें राहगीरों की मदद द्वारा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया वही टेंपो में सवार एक अधेड़ को भी चोट आई मौदहा कोतवाली क्षेत्र के मंकराव निवासी रामअवतार पुत्र रजवा (55) जिसे नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया लगातार घायलों के पहुंचने पर अस्पताल में लेटने की जगह तक नहीं मिली आनन-फानन में घायल युवक को जमीन पर ही लिटा दिया गया

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता का अचानक निधन होने से क्षेत्र में मातम का माहौल

Image
मौदहा हमीरपुर  समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सूरज बली यादव का कल रात निधन हो गया। अभी 2 दिन पूर्व  ही उनकी ब्लाक प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ। लोगों के अनुसार राजनीति में एक अच्छे इंसान की बलि चढ़ गई।

खेत में पड़ी लाश से क्षेत्र में सनसनी का माहौल, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

Image
मौदहा हमीरपुर अधेड की सन्दिग्ध हालत में लाश मिलने से सनसनी का माहौल  बन गया है तो वहीं कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच शुरू की जांच पडताल । मामला कोतवाली मौदहा अन्तर्गत ग्राम करहिया का है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक छोटे लाल पुत्र मईयादीन(45) पेशे से किसान के रूप में पहचान की गई है जिसकी लाश लगभग  शाम ग्रामीणो द्वारा अहिबरन के खेत मे देखी गयी व मामले की सूचना डायल हन्ड्रेड सहित कोतवाली पुलिस को भी दी गयी।

कुएं में गिरी गाय के साथ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया यह काम

Image
मौदहा हमीरपुर कुएं में गिरी गाय को निकालने में आगे आया मुस्लिम समुदाय मौदहा विकासखंड के रोहारी गांव में सोमवार शाम एक गाय सैकड़ों वर्ष पुराने कुएं में गिर गई जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों को हुई परंतु सैकड़ों साल पुरानी इस कुएं की स्थिति देखकर सभी की रोहित कांप उठी और लोगों के जेठा ने अपने-अपने हाथ पीछे खींचना शुरु कर दिया जिससे लगातार गाय की हालत बिगड़ती गई गांव के ही मुबीन खान स्माइल शीलू कुशवाहा विचित्र पाल आदि लोगों ने मिलकर कुए में उतरने का फैसला किया और गाय को कुएं से सुरक्षित निकाल ट्रैक्टर में लात का सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया और आनन फानन में उसकी देसी दवाइयां शुरू कर दी                  रिपोर्ट -कुलदीप धुरिया

गरीब के घर में भीषण आग लगने से हुए नुकसान के चलते मौदहा प्रेस क्लब ने थमाया आर्थिक सहायता का चेक

Image
मौदहा (हमीरपुर) बीती रात भीषण अग्निकांड में पीड़ित परिवार को प्रेस क्लब मौदहा द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की गयी। इस मौके पर प्रेस क्लब के संरक्षक पप्पू शुक्ल, अध्यक्ष सलाहुद्दीन, उपाध्यक्ष मनोज त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष शिवकुमार सोनी, इरशाद रिज़वी आदि मौजूद रहे। वहां उपस्थिति मोहल्ले वासियों ने प्रेस क्लब मौदहा के इस कार्य की बहुत बहुत प्रसंशा की। वहीं लोगों से अपील की कि ऐसे मामलों में आगे आकर हर पीड़ित की मदद करें

खाना बनाते समय घर में लगी आग से लाखों का सामान खाक

Image
कोतवाली पुलिस और लोगों की मदद से बुझाई गयी आग मौदहा हमीरपुर मौदहा नगर के मुहल्ला चौधराना मे लगी आग ने जिस समय रौद्र रूप धारण किया तो सारे नगर में हडकंप मच गया।मुहल्ला चौधराना निवासी बाबू पुत्र मुन्ना तांगे वाला के मकान में शाम के समय खाना बनाते समय अचानक आग लग गई।मुहल्ले वालों ने पहले तो आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन जब आग बढने लगी तो मुहल्ले के युवा घटनास्थल पर पहुंच गए।और आनन फानन में विद्युत विभाग के कर्मचारियों को बुला कर बिजली कटवाई गई।और फायर ब्रिगेड को फोन किया गया।लेकिन फायर ब्रिगेड को मात्र तीन किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए एक घंटे से अधिक का समय लगा।लेकिन जब तक नगर के युवा और कोतवाली पुलिस नव भारी मसक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया और जब फायर ब्रिगेड आई तो वही मच्छर भगाने जैसे स्प्रे पाईप और चार सौ लीटर पानी की टंकी के साथ।जो इतनी विकराल रूप धारण कर चुकी आग के लिए ऊंट के मुंह में जीरा भी नहीं था।इतना ही नहीं जब फायर ब्रिगेड की गाडी का पाईप बिछाया जा रहा था तो पाईप उलझने से समय की और बरबादी हुई।उसके बाद काफी समय में बडी़ गाडी आई जब तक आग पर काबू पाया जा चुका था। ...

रोड पर जा रहा था ट्रैक्टर अचानक घर में घुस गया ..... जाने फिर क्या हुआ

Image
बांदा ब्यूरो रिपोर्ट बांदा में तेज रफ्तार बालू से लदे वाहन अब जनता के लिए काल बनते जा रहे हैं प्रतिदिन सैकड़ों ओवरलोड बालू से लदे ट्रैक्टर पूरे शहर में तेज रफ्तार से फर्राटा भरते हैं जो आए दिन किसी न किसी तरह से नगरवासियों को जान माल का नुकसान पहुंचाते हैं फिर भी प्रशासन कान में कंकड़ दबाए हुए मौन बैठा रहता है ताजा मामला शहर के पुलिस लाइन स्थित झील के पुरवा में देखने को मिला जहां कनवारा बाईपास की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ओवरलोड सोनालिका ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर झील के पुरवा निवासी छोटेलाल पुत्र चुन्ना के घर में जा घुसा जिससे सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया दोनों मोटरसाइकिल सवार टिकरी (मौदहा)निवासी राजवीर व अच्छरौन निवासी सोनू गिर गए और कोई बड़ा हादसा टल गया ट्रैक्टर चालक मौके से रफूचक्कर होने में सफल हो गया है

हाइवे से गुजर थे SP साहब गाड़ी रुकवा ठीक करने लगे पंचर....

Image
हमीरपुर यू पी पुलिस अधीक्षक थाना समाधान दिवस के अवसर पर कोतवाली मौदहा की ओर जाते समय रास्ते में कड़ी धूप में एक प्राइवेट वाहन खड़ा हुआ देखा जिसका एक टायर फटा हुआ था ,जिसमें एक बच्ची और महिला समेत 04 व्यक्ति सवार थे, पूछने पर बताया कि जेक ना होने के कारण मदद की आस में खड़े है। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपने स्कॉट में लगे कर्मचारियों को उनकी मदद करने हेतु वही रोक दिया गया। एसपी स्कॉट में लगे कर्मचारियों द्वारा अपनी गाड़ी में रखे जेक की सहायता से स्वयं लग कर उक्त गाड़ी में रखे अतिरिक्त टायर को लगा कर समय से रवाना कर उनकी मदद की। उक्त लोगों द्वारा एसपी हमीरपुर और स्कॉट कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया गया। हमीरपुर के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के चर्चे उत्तर प्रदेश तो क्या भारत में भी बने हुए हैं उनके कार्य शैली व ईमानदारी के चलते प्रदेश में लगातार चर्चाएं बढ़ रही हैं और अपने कार्यशैली के अनुसार मौदहा कोतवाली थाना समाधान दिवस के अवसर पर जा रहे थे तभी हाईवे 34 पर एक अनजान व्यक्ति की गाड़ी खराब देख उसकी संभव मदद की जिससे पुलिस अधीक्षक का बार-बार धन्यवाद करते हुए राहगीर अपने ...