खाना बनाते समय घर में लगी आग से लाखों का सामान खाक



कोतवाली पुलिस और लोगों की मदद से बुझाई गयी आग

मौदहा हमीरपुर

मौदहा नगर के मुहल्ला चौधराना मे लगी आग ने जिस समय रौद्र रूप धारण किया तो सारे नगर में हडकंप मच गया।मुहल्ला चौधराना निवासी बाबू पुत्र मुन्ना तांगे वाला के मकान में शाम के समय खाना बनाते समय अचानक आग लग गई।मुहल्ले वालों ने पहले तो आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन जब आग बढने लगी तो मुहल्ले के युवा घटनास्थल पर पहुंच गए।और आनन फानन में विद्युत विभाग के कर्मचारियों को बुला कर बिजली कटवाई गई।और फायर ब्रिगेड को फोन किया गया।लेकिन फायर ब्रिगेड को मात्र तीन किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए एक घंटे से अधिक का समय लगा।लेकिन जब तक नगर के युवा और कोतवाली पुलिस नव भारी मसक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया और जब फायर ब्रिगेड आई तो वही मच्छर भगाने जैसे स्प्रे पाईप और चार सौ लीटर पानी की टंकी के साथ।जो इतनी विकराल रूप धारण कर चुकी आग के लिए ऊंट के मुंह में जीरा भी नहीं था।इतना ही नहीं जब फायर ब्रिगेड की गाडी का पाईप बिछाया जा रहा था तो पाईप उलझने से समय की और बरबादी हुई।उसके बाद काफी समय में बडी़ गाडी आई जब तक आग पर काबू पाया जा चुका था।
      बताते चलें कि अभी पिछले महीने शब्जीमण्डी मौदहा मे भी ऐसी ही आग लगी थी।और फायर ब्रिगेड का यही रूप देखने को मिला था।एक ओर आग का कहर जारी था तो दूसरी ओर आग बुझाने में कुछ युवक भी घायल हुए जिनको सीएचसी मौदहा पहुंचाया जा रहा है।लेकिन यह बात विचार करने की है कि कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड के रूप इतने अलग क्यों है।अगर फायर ब्रिगेड समय पर उपलब्ध हो जाती तो शायद आग से हुई हानि को कम किया जा सकता था।फिलहाल आग से हुए नुकसान का आंकलन नहीं किया जा सका है पीड़ित के अनुसार उसका नुसकान लाखो में है

Comments

Popular posts from this blog

विपक्षी सरकारों पर तीखा हमला बोलते हुए लाखों की भीड़ के बीच PM का एक नया वादा... स्पेशल रिपोर्ट

भाजपा सांसद पद के उम्मीदवार व उनके समर्थकों ने रोड शो के दौरान.... मतदाताओं से मिल मांगे वोट

ब्लाक संसाधन केंद्र में एक दिवसीय यू डाइस प्रशिक्षण हुआ संपन्न

हाइवे से गुजर थे SP साहब गाड़ी रुकवा ठीक करने लगे पंचर....

डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम स्टेडियम में चल रहे जीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में

25 जोडां ने साथ जीने मरने के वचनों के साथ एक दूसरे को जयमाल पहनाया

कुएं में गिरी गाय के साथ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया यह काम

युवक ने ट्टटर के अंदर लगाई फांसी, युवक दैनिक जागरण दैनिक हिंदुस्तान पेपरों का करता था......

डी.एम.की उम्मीदों पर कर्मचारी फेर रहे पानी