खेत में पड़ी लाश से क्षेत्र में सनसनी का माहौल, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
मौदहा हमीरपुर
अधेड की सन्दिग्ध हालत में लाश मिलने से सनसनी का माहौल बन गया है तो वहीं कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच शुरू की जांच पडताल । मामला कोतवाली मौदहा अन्तर्गत ग्राम करहिया का है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक छोटे लाल पुत्र मईयादीन(45) पेशे से किसान के रूप में पहचान की गई है जिसकी लाश लगभग शाम ग्रामीणो द्वारा अहिबरन के खेत मे देखी गयी व मामले की सूचना डायल हन्ड्रेड सहित कोतवाली पुलिस को भी दी गयी।
अधेड की सन्दिग्ध हालत में लाश मिलने से सनसनी का माहौल बन गया है तो वहीं कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच शुरू की जांच पडताल । मामला कोतवाली मौदहा अन्तर्गत ग्राम करहिया का है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक छोटे लाल पुत्र मईयादीन(45) पेशे से किसान के रूप में पहचान की गई है जिसकी लाश लगभग शाम ग्रामीणो द्वारा अहिबरन के खेत मे देखी गयी व मामले की सूचना डायल हन्ड्रेड सहित कोतवाली पुलिस को भी दी गयी।
Comments
Post a Comment