Posts

Showing posts from January, 2019

ब्लैकमेल कर अश्लील वीड़ियां दिखाने व धमकी देकर 08 लाख 80 हजार रूपये वसूल....

Image
मौदहा(हमीरपुर)  कोतवाली मौदहा में तारिक हुसैन निवासी हमीरपुर की तहरीर पर ब्लैकमेल कर अश्लील वीड़ियां दिखाने व धमकी देकर 08 लाख 80 हजार रूपये वसूल लेने का मामला दर्ज किया गया था। जिसमें पुलिस ने आज नामित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जिनके बरामदगी में अस्लाहा सहित कई अन्य सामान भी बरामद हुए हैं।  20 जनवरी को तारिक हुसैन पुत्र अकबर हुसैन निवासी मोहल्ला सय्यद बाड़ा हमीरपुर ने लिखित तहरीर देकर बताया था कि सोमवती पत्नी नरेन्द्र सिंह निवासी सुमेरपुर , संजय निषाद पुत्र रामआसरे निवासी क्योटरा हुसैनिया मौदहा, नरेश निषाद पुत्र रामआसरे निषाद मोहल्ला क्योटरा मौदहा, के नाम धारा 364ए/328/342/420/323/504/506 तथा 66/67 आईटी एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। वहीं दिलशाद उर्फ आका पुत्र माजिद खान निवासी तकिया पूर्वी तरौस कस्बा मौदहा को भी पुलिस ने छिमौली रोड़ स्कूल के पास गिरफ्तार कर उनके पास से 08 लाख 40 हजार नकद(फिरौती रकम) 02 अदद तमंचा देशी 315 बोर व दो अदद जिंदा कारतूश 315 बोर, एक अदद स्कूटी हीरो बिना नम्बर , व एक अदद एवेंजर मोटर साइकिल व एक महिन्द्र टीयूवी कार सहित बरामद कर ...

दो मित्र का मिलन ही नहीं जीव व ईश्वर तथा भक्त और भगवान का मिलन था

Image
मौदहा हमीरपुर विकासखंड क्षेत्र के गांव रोहारी में श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिन भगवान श्री कृष्ण और सुदामा चरित्र की कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भारी तदाद में कथा श्रवण के लिए श्रोताओं की भीड़ उमड़ी । कथावाचक आचार्य पंडित राघवेंद्र तिवारी ने आज अपने श्रोताओं को भगवान कृष्ण के साथ सुदामा चरित्र का वर्णन कर श्रोताओं का मन मोह लिया कथावाचक ने बताया कि कृष्ण और सुदामा जैसी मित्रता आज भी सभी भक्तजनों को करना चाहिए जिससे एक दूसरे के प्रति प्रेम वह श्रद्धा भाव बना रहे जिस तरीके से भगवान श्री कृष्ण ने सुदामा को इतने लंबे समय के बाद मिलने पर उसी भाव से उन्हें अपने गले लगाया था और अपने सिंहासन पर बैठा उनके चरणों को धोकर अपने आप को खुशनसीब माना था और भगवान कृष्ण का यह न रूपी अवतार सुदामा व कृष्ण की मित्रता का मिसाल आज भी कायम है। कथावाचक आचार्य पंडित राघवेंद्र तिवारी,नालवादक पूरन नामदेव,ऑर्गन वादक पप्पू सविता,सुशील तिवारी सहित अन्य संगीतकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन कर तमाम दूरदराज  अछरेला बहरेला पाटनपुर रोहारी सहित अन्य तमाम गांव के सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालुओं का मन मुग्ध...

संत और भगवंत कभी किसी के ऋणी नही रहते- मर्यादा पुरुषोत्तम राम... जानें खास रिपोर्ट में

Image
संत और भगवंत कभी किसी के ऋणी नही रहते- राम जी। ग्राम चमरखन्ना स्थित दक्षिणमुख हनुमान मंदिर में तीसरे दिन की कथा में पूज्य राम जी ने कर्दम महात्मा -माता देहुति, मनु-सतरूपा, यज्ञ-दक्षिणा के विवाह व जीवन चरित्र की कथा सुनाई । आचार्य राम जी ने महाराज दक्ष की कथा में भगवान शिव और माता सती के विवाह, दक्ष द्वारा शिव अपमान और दक्ष के यज्ञ में सती माता द्वारा अपना शरीर त्यागने की कथा का सजीव वर्णन किया। कथा के चतुर्थ स्कन्ध के समाप्ति के साथ पंचम स्कन्ध में महाराज प्रिय व्रत के चरित्र का सुन्दर वर्णन करते हुए प्रियव्रत का अर्थ बताते कहा कि प्रियव्रत का अर्थ जीवन में सुन्दर प्रतिज्ञा करने वाले जीवन चरित्र से है। साथ ही महाराज भरत की कथा के माध्यम से मानव के मोहरूपी चरित्र का वर्णन किया जिसमें भरत द्वारा हिरनी के बच्चे के प्रति मोह होने से उन्हें हिरन के रूप में जन्म लेना पड़ा। साथ ही भरत और राजा रहुगढ़ के मिलाप के साथ पंचम अध्याय का समापन किया। छठवे अध्याय में अजामिल उद्धार की कथा और वृत्तासुर का वध दधीचि की हड्डियों से वज्र का निर्माण , चित्रकेतु के पुत्र की हत्या की कथा के साथ चित्रकेतु...

डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम स्टेडियम में चल रहे जीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में

Image
इचौली( हमीरपुर) मौदहा क्षेत्र के ग्राम गुसियारी के डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम स्टेडियम में चल रहे जीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में 13 वें दिन का मैच हथौड़ा(बाँदा) व पुखरायां(कानपुर) के बीच खेला गया ।जिसमें टॉस जीत कर हथौड़ा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया । पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित16 ओवर में 5 विकेट खोकर 149 रन बनाए हथौड़ा के बल्लेबाज हिम्मत ने 38 गेंदों में 6 चौके व 10 छक्के की ताबड़ तोड़ बल्लेबाजी कर अपनी टीम के लिए नाबाद 96 रन बनाए 150 रनों का लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी करने उतरी पुखरायां(कानपुर) ने निर्धारित16 ओवर 5 पर 153 रन बनाकर जीत हासिल की ।मैच  हारकर भी हिम्मत शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया । जिसे आयोजक आमिर जमाल ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया ।अम्पायर अकील अहमद व शहगल खान,कमेंटेटर इनाम खान ,व गुलाम गौस स्कोरर रहे इस मौके पर निहालउद्दी ,अच्छन फौजी,सलीम भइया, कदीर भाई,गामा भाई,कमरुद्दीन, भाई ,कुलदीप यादव,फैयाज ,चन्दन,सोनू,धर्मेंद्र, सलमान