ब्लैकमेल कर अश्लील वीड़ियां दिखाने व धमकी देकर 08 लाख 80 हजार रूपये वसूल....

मौदहा(हमीरपुर)  कोतवाली मौदहा में तारिक हुसैन निवासी हमीरपुर की तहरीर पर ब्लैकमेल कर अश्लील वीड़ियां दिखाने व धमकी देकर 08 लाख 80 हजार रूपये वसूल लेने का मामला दर्ज किया गया था। जिसमें पुलिस ने आज नामित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जिनके बरामदगी में अस्लाहा सहित कई अन्य सामान भी बरामद हुए हैं। 
20 जनवरी को तारिक हुसैन पुत्र अकबर हुसैन निवासी मोहल्ला सय्यद बाड़ा हमीरपुर ने लिखित तहरीर देकर बताया था कि सोमवती पत्नी नरेन्द्र सिंह निवासी सुमेरपुर , संजय निषाद पुत्र रामआसरे निवासी क्योटरा हुसैनिया मौदहा, नरेश निषाद पुत्र रामआसरे निषाद मोहल्ला क्योटरा मौदहा, के नाम धारा 364ए/328/342/420/323/504/506 तथा 66/67 आईटी एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। वहीं दिलशाद उर्फ आका पुत्र माजिद खान निवासी तकिया पूर्वी तरौस कस्बा मौदहा को भी पुलिस ने छिमौली रोड़ स्कूल के पास गिरफ्तार कर उनके पास से 08 लाख 40 हजार नकद(फिरौती रकम) 02 अदद तमंचा देशी 315 बोर व दो अदद जिंदा कारतूश 315 बोर, एक अदद स्कूटी हीरो बिना नम्बर , व एक अदद एवेंजर मोटर साइकिल व एक महिन्द्र टीयूवी कार सहित बरामद कर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक विक्रमाजीत सिंह, क्राइम निरीक्षक अनूप कुमार दुबे थाना मौदहा, उप निरीक्षक योगेश कुमार थाना मौदहा, उप निरीक्षक संजय वर्मा, कां0 राकेश कुमार वर्मा, कां0 प्रताप भान सिंह, महिला कां0 कंचन दोहरे, सहित हेड़ कां0 शिवप्रताप सिंह स्वाट टीम सहित 15 लोगों की पुलिस टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

Comments

Popular posts from this blog

विपक्षी सरकारों पर तीखा हमला बोलते हुए लाखों की भीड़ के बीच PM का एक नया वादा... स्पेशल रिपोर्ट

भाजपा सांसद पद के उम्मीदवार व उनके समर्थकों ने रोड शो के दौरान.... मतदाताओं से मिल मांगे वोट

ब्लाक संसाधन केंद्र में एक दिवसीय यू डाइस प्रशिक्षण हुआ संपन्न

हाइवे से गुजर थे SP साहब गाड़ी रुकवा ठीक करने लगे पंचर....

डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम स्टेडियम में चल रहे जीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में

25 जोडां ने साथ जीने मरने के वचनों के साथ एक दूसरे को जयमाल पहनाया

कुएं में गिरी गाय के साथ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया यह काम

युवक ने ट्टटर के अंदर लगाई फांसी, युवक दैनिक जागरण दैनिक हिंदुस्तान पेपरों का करता था......

डी.एम.की उम्मीदों पर कर्मचारी फेर रहे पानी