दो मित्र का मिलन ही नहीं जीव व ईश्वर तथा भक्त और भगवान का मिलन था

मौदहा हमीरपुर

विकासखंड क्षेत्र के गांव रोहारी में श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिन भगवान श्री कृष्ण और सुदामा चरित्र की कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भारी तदाद में कथा श्रवण के लिए श्रोताओं की भीड़ उमड़ी ।
कथावाचक आचार्य पंडित राघवेंद्र तिवारी ने आज अपने श्रोताओं को भगवान कृष्ण के साथ सुदामा चरित्र का वर्णन कर श्रोताओं का मन मोह लिया
कथावाचक ने बताया कि कृष्ण और सुदामा जैसी मित्रता आज भी सभी भक्तजनों को करना चाहिए जिससे एक दूसरे के प्रति प्रेम वह श्रद्धा भाव बना रहे जिस तरीके से भगवान श्री कृष्ण ने सुदामा को इतने लंबे समय के बाद मिलने पर उसी भाव से उन्हें अपने गले लगाया था और अपने सिंहासन पर बैठा उनके चरणों को धोकर अपने आप को खुशनसीब माना था और भगवान कृष्ण का यह न रूपी अवतार सुदामा व कृष्ण की मित्रता का मिसाल आज भी कायम है।
कथावाचक आचार्य पंडित राघवेंद्र तिवारी,नालवादक पूरन नामदेव,ऑर्गन वादक पप्पू सविता,सुशील तिवारी सहित अन्य संगीतकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन कर तमाम दूरदराज  अछरेला बहरेला पाटनपुर रोहारी सहित अन्य तमाम गांव के सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालुओं का मन मुग्ध कर दिया।

Comments

Popular posts from this blog

विपक्षी सरकारों पर तीखा हमला बोलते हुए लाखों की भीड़ के बीच PM का एक नया वादा... स्पेशल रिपोर्ट

भाजपा सांसद पद के उम्मीदवार व उनके समर्थकों ने रोड शो के दौरान.... मतदाताओं से मिल मांगे वोट

ब्लाक संसाधन केंद्र में एक दिवसीय यू डाइस प्रशिक्षण हुआ संपन्न

हाइवे से गुजर थे SP साहब गाड़ी रुकवा ठीक करने लगे पंचर....

डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम स्टेडियम में चल रहे जीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में

25 जोडां ने साथ जीने मरने के वचनों के साथ एक दूसरे को जयमाल पहनाया

कुएं में गिरी गाय के साथ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया यह काम

युवक ने ट्टटर के अंदर लगाई फांसी, युवक दैनिक जागरण दैनिक हिंदुस्तान पेपरों का करता था......

डी.एम.की उम्मीदों पर कर्मचारी फेर रहे पानी