दो मित्र का मिलन ही नहीं जीव व ईश्वर तथा भक्त और भगवान का मिलन था
मौदहा हमीरपुर
विकासखंड क्षेत्र के गांव रोहारी में श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिन भगवान श्री कृष्ण और सुदामा चरित्र की कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भारी तदाद में कथा श्रवण के लिए श्रोताओं की भीड़ उमड़ी ।
कथावाचक आचार्य पंडित राघवेंद्र तिवारी ने आज अपने श्रोताओं को भगवान कृष्ण के साथ सुदामा चरित्र का वर्णन कर श्रोताओं का मन मोह लिया
कथावाचक ने बताया कि कृष्ण और सुदामा जैसी मित्रता आज भी सभी भक्तजनों को करना चाहिए जिससे एक दूसरे के प्रति प्रेम वह श्रद्धा भाव बना रहे जिस तरीके से भगवान श्री कृष्ण ने सुदामा को इतने लंबे समय के बाद मिलने पर उसी भाव से उन्हें अपने गले लगाया था और अपने सिंहासन पर बैठा उनके चरणों को धोकर अपने आप को खुशनसीब माना था और भगवान कृष्ण का यह न रूपी अवतार सुदामा व कृष्ण की मित्रता का मिसाल आज भी कायम है।
कथावाचक आचार्य पंडित राघवेंद्र तिवारी,नालवादक पूरन नामदेव,ऑर्गन वादक पप्पू सविता,सुशील तिवारी सहित अन्य संगीतकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन कर तमाम दूरदराज अछरेला बहरेला पाटनपुर रोहारी सहित अन्य तमाम गांव के सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालुओं का मन मुग्ध कर दिया।
विकासखंड क्षेत्र के गांव रोहारी में श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिन भगवान श्री कृष्ण और सुदामा चरित्र की कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भारी तदाद में कथा श्रवण के लिए श्रोताओं की भीड़ उमड़ी ।
कथावाचक आचार्य पंडित राघवेंद्र तिवारी ने आज अपने श्रोताओं को भगवान कृष्ण के साथ सुदामा चरित्र का वर्णन कर श्रोताओं का मन मोह लिया
कथावाचक ने बताया कि कृष्ण और सुदामा जैसी मित्रता आज भी सभी भक्तजनों को करना चाहिए जिससे एक दूसरे के प्रति प्रेम वह श्रद्धा भाव बना रहे जिस तरीके से भगवान श्री कृष्ण ने सुदामा को इतने लंबे समय के बाद मिलने पर उसी भाव से उन्हें अपने गले लगाया था और अपने सिंहासन पर बैठा उनके चरणों को धोकर अपने आप को खुशनसीब माना था और भगवान कृष्ण का यह न रूपी अवतार सुदामा व कृष्ण की मित्रता का मिसाल आज भी कायम है।
कथावाचक आचार्य पंडित राघवेंद्र तिवारी,नालवादक पूरन नामदेव,ऑर्गन वादक पप्पू सविता,सुशील तिवारी सहित अन्य संगीतकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन कर तमाम दूरदराज अछरेला बहरेला पाटनपुर रोहारी सहित अन्य तमाम गांव के सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालुओं का मन मुग्ध कर दिया।
Comments
Post a Comment