Posts

Showing posts from February, 2019

भारतीय सेना के जवानों के जज्बे को सलाम लोगों ने जुलूस निकाल फोड़े पटाखे

Image
कानपुर भारती की सैन्य कार्यवाही का किया गया स्वागत  निकाला जुलूस, फोडे पटाखे, किया मिष्ठान वितरण कानपुर नगर, कानपुर ग्रामीण उधोग व्यापार मंडल कल्याणपुर उधोग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पाकिस्तान के किये गये हमले से ख्ुाश होकर विशाल वाहन जुलूस निकाला जिसमें क्षेत्रीय नागरिकों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये तथा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आवास पर पहुंच कर पटाखे छुडाये, मिष्ठान वितरण किया और खुशियां मनायी।            इस दौरान जिलाध्यक्ष संदीप पांडे ने कहा जो पाकिस्तान ने कायराना हरकत की थी उसका बदला लिया गया है और सरकार न ेपाकिस्तान के पीओके के भीतर घुसकर कई आतकी ठिानो का सफाया करते हुए पाकिस्तान परस्त 300 से ऊपर आतंकियों को 72 हूरों के बीच में भेजने का कार्य किया है जिससे पूरे देश में खुशी की लहर दौड गयी है। कहा हम व्यापारी हर तीरके के टैक्स बर्दास्त कर लेंगे, एक समय भोजन करेंगे लेकिन पाकिस्तान को दुनिया के नक्शे में नही देखना चाहते। कार्यक्रम में नीरज सिंह राजावत, मनोज कलवानी, जितेन्द्र सिंह ठाकुर, पवन, रवि पटेल, अनिल शर्मा, लकी वर्म...
Image
 मौदहा(हमीरपुर) मौदहा नगर के ऐतिहासिक बड़ी देवी मंदिर में चल रहे शत्चण्ड़ी महायज्ञ में चल रही श्रीमद भागवत कथा के चौथे दिन वृन्दावन धाम से आये कथा वाचक आचार्य पुरूषोत्तम शरण शास्त्री ने द्रोपदी चीरहरण की सुन्दर कथा सुनाई है। कथा को आगे बढ़ाते हुए चौथे दिन की कथा में आज उन्होने श्रोताआें को बताया कि कौरवां द्वारा छल बल के चलते पाण्ड़वां से जुंए में सब कुछ जीत लिया गया था। यहां तक की पाण्ड़वां ने द्रोपदी को भी जुंए के दांव में लगाकर उसे हार गये थे। दुर्याधन ने पाण्ड़वों के सामने ही द्रोपदी का चीड़ हरण शुरू कर दिया। जिसपर द्रोपदी ने भगवान श्रीकृष्ण को पुकारा भगवान ने अपनी लीला से द्रोपदी की साड़ी को इतना बढ़ा दिया की साड़ी खीचते खीचते दुर्यांधन थक गया लेकिन साड़ी का अंत नहीं हुआ। कथा वाचक ने कहा कि जो भी पूर्णं रूप से भगवान में समर्पित हो जाता है। भगवान उसकी हमेशा रक्षा करता है। वहीं शत्चण्ड़ी महायज्ञ में बनाई गयी वेदिका की परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गयी है। शाम 5 बजे से राम कथा वाचक तुलाधर महाराज के द्वारा भगवान राम के सुन्दर कथाओं का वर्णन किया गया है। इस मौके पर सैकड़ा...

कायराना आतंकवादी घटना में शहीद हुये भारत के वीर सपूतो को श्रद्धान्जलि

Image
मौदहा(हमीरपुर)  17 फरवरी बीती शाम मौदहा कस्बा के रहमानिया इंटर कालेज के पास से ऑल इंडिया मज़लिश एत्तिहदुल मुस्लिमीन ( ए.आई.एम.आई.एम ) की तरफ से पुलवामा में हुई कायराना आतंकवादी घटना में शहीद हुये भारत के वीर सपूतो को श्रद्धान्जलि देने के लिए एक शोक सभा की गई।  बाद में नरहिया रोड से शहीद स्थल तक कैंडिल मार्च निकाल कर शहीदों को श्रद्धान्जलि दी गई। इस मौके पर ( ए.आई.एम.आई.एम ) के कार्यकर्ताओ ने सरकार से उचित और ठोस कार्यवाही करने की मांग करते हुए शहीदों का बदला लेने की मांग की है। कैंड़िल मार्च के दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये। इसमे ( ए.आई.एम.आई.एम ) के आकिफ मुबीन( शाहरुख ), फ़िरोज़ पठान, मुमताज़ अली, शोएब महतो, रिज़वान चौधरी , बब्लू कबीर, बाबू शाहिद, आरिफ बदर , गुड्डन , मोहम्मद आतिफ , भइया पठान, गुलाम अली, साजू भाई, राशिद खान, शीबू मास्टर, सरफराज खान आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 120 लाभार्थियों को गैस चूल्हा व सिलेंड़र वितरित

Image
मौदहा(हमीरपुर) मौदहा स्थित मधुपिया गैस एजेंसी में आज प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 120 लाभार्थियों को गैस चूल्हा व सिलेंड़र वितरित किये गये हैं। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता रामदेव सिंह, भारतीय जनता युवा मोर्चा के बुन्देलखण्ड़ कानपुर क्षेत्र के उपाध्यक्ष प्रहलाद सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष जयकरन सिंह, एजेंसी के प्रोपराइटर राजेन्द्र कुमार मधुपिया, राजेश कुमार, राजकुमार, सुधीर, शैलेन्द्र, कल्लू, महेन्द्र, अवधेश आदि लोग मौजूद रहे हैं। 

युवक ने ट्टटर के अंदर लगाई फांसी, युवक दैनिक जागरण दैनिक हिंदुस्तान पेपरों का करता था......

Image
6 फरवरी 2019      छानी के एक अखबार के हाँकर ने लगाई फांसी मौके पर ही हुई मौत।   इस आशय की तहरीर मृतक के भाई रावेंद्र कुमार गुप्ता  ने थानाध्यक्ष बिवार राजेश वर्मा को दी और तहरीर में बताया कि मेरा भाई रज्जन गुप्ता उर्फ राज्जनभाटिया उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी छानी बुजुर्ग  का था मेरा भाई अपनी दुकान पर ही जो कि लकड़ी के टट्टर फट्टर की बनी थी में रहता था वह वहीं पर सोता था व अलग रहता था ।मृतक रज्जन दिन में अंडे का ठेला लगाता था व सुबह सुबह दोनों गांव में अमर उजाला  व  हिंदस्तान , दैनिक आज अखबार का वितरण भी करता था ।कल भाई ने दिन में अपना ठेला भी नहीं लगाया और देर शाम रात तक वह सही  भी था रात में सो गया लेकिन जब सुबह वह नहीं उठा और लोगो के पास अखबार नही पहुँचा तब पड़ोसियों ने देखा की रज्जन फांसी पर लटका हुआ था  तब उन लोगो ने इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी मौके पर भाई रावेंद्र उर्फ पप्पी पहुंचा और देखा  कि वह एक गमछे  से फंदा बनाकर दुकान के ही एक एंगल में गांठ लगाकर फांसी पर झूल गया था वह रात में ही मृत हो चुका था । थानाध्यक्...