भारतीय सेना के जवानों के जज्बे को सलाम लोगों ने जुलूस निकाल फोड़े पटाखे
कानपुर
भारती की सैन्य कार्यवाही का किया गया स्वागत
निकाला जुलूस, फोडे पटाखे, किया मिष्ठान वितरण
कानपुर नगर, कानपुर ग्रामीण उधोग व्यापार मंडल कल्याणपुर उधोग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पाकिस्तान के किये गये हमले से ख्ुाश होकर विशाल वाहन जुलूस निकाला जिसमें क्षेत्रीय नागरिकों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये तथा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आवास पर पहुंच कर पटाखे छुडाये, मिष्ठान वितरण किया और खुशियां मनायी।
इस दौरान जिलाध्यक्ष संदीप पांडे ने कहा जो पाकिस्तान ने कायराना हरकत की थी उसका बदला लिया गया है और सरकार न ेपाकिस्तान के पीओके के भीतर घुसकर कई आतकी ठिानो का सफाया करते हुए पाकिस्तान परस्त 300 से ऊपर आतंकियों को 72 हूरों के बीच में भेजने का कार्य किया है जिससे पूरे देश में खुशी की लहर दौड गयी है। कहा हम व्यापारी हर तीरके के टैक्स बर्दास्त कर लेंगे, एक समय भोजन करेंगे लेकिन पाकिस्तान को दुनिया के नक्शे में नही देखना चाहते। कार्यक्रम में नीरज सिंह राजावत, मनोज कलवानी, जितेन्द्र सिंह ठाकुर, पवन, रवि पटेल, अनिल शर्मा, लकी वर्मा, ओम शुक्ला, रवि द्विवेदी, राजू दुबे, दुर्गेश गुप्ता, यमंक मिश्रा, सुमन सिंह, रेखा सिंह, मिथलेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।
वहीं मुसिलम डेमेक्रेटिव फ्रन्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाकिर अली उस्मानी ने भारतीय सैनिको द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानो पर जोरदार हमला करके सैकडों की तादात में आतंकवादियों को ढेर करने के साहस का स्वागत किया। उस्मानी ने कहा पिछले 30 वर्षो में पाकिस्तान ने अपने आतंकवादियों को भेजकर भारत के सैनिकों को जो ाहीद करने का कुचक्र चला रहा है इसके लिए यह आवश्यक है कि भारत सरकार को एवं भारत के सैनिको को इससे भी ज्यादा कठोर कार्यवाही पाकिस्तान के आतंकवादियों के साथ करना चाहिये। कहा यह हमला भारत की 130 करोड जनता की भावनाओं के अनुरूप है जो प्रशन्सनीय है और अब देश की जनता राहत महसूस कर रही है।
Comments
Post a Comment