कायराना आतंकवादी घटना में शहीद हुये भारत के वीर सपूतो को श्रद्धान्जलि
मौदहा(हमीरपुर) 17 फरवरी बीती शाम मौदहा कस्बा के रहमानिया इंटर कालेज के पास से ऑल इंडिया मज़लिश एत्तिहदुल मुस्लिमीन ( ए.आई.एम.आई.एम ) की तरफ से पुलवामा में हुई कायराना आतंकवादी घटना में शहीद हुये भारत के वीर सपूतो को श्रद्धान्जलि देने के लिए एक शोक सभा की गई।
बाद में नरहिया रोड से शहीद स्थल तक कैंडिल मार्च निकाल कर शहीदों को श्रद्धान्जलि दी गई। इस मौके पर ( ए.आई.एम.आई.एम ) के कार्यकर्ताओ ने सरकार से उचित और ठोस कार्यवाही करने की मांग करते हुए शहीदों का बदला लेने की मांग की है। कैंड़िल मार्च के दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये। इसमे ( ए.आई.एम.आई.एम ) के आकिफ मुबीन( शाहरुख ), फ़िरोज़ पठान, मुमताज़ अली, शोएब महतो, रिज़वान चौधरी , बब्लू कबीर, बाबू शाहिद, आरिफ बदर , गुड्डन , मोहम्मद आतिफ , भइया पठान, गुलाम अली, साजू भाई, राशिद खान, शीबू मास्टर, सरफराज खान आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बाद में नरहिया रोड से शहीद स्थल तक कैंडिल मार्च निकाल कर शहीदों को श्रद्धान्जलि दी गई। इस मौके पर ( ए.आई.एम.आई.एम ) के कार्यकर्ताओ ने सरकार से उचित और ठोस कार्यवाही करने की मांग करते हुए शहीदों का बदला लेने की मांग की है। कैंड़िल मार्च के दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये। इसमे ( ए.आई.एम.आई.एम ) के आकिफ मुबीन( शाहरुख ), फ़िरोज़ पठान, मुमताज़ अली, शोएब महतो, रिज़वान चौधरी , बब्लू कबीर, बाबू शाहिद, आरिफ बदर , गुड्डन , मोहम्मद आतिफ , भइया पठान, गुलाम अली, साजू भाई, राशिद खान, शीबू मास्टर, सरफराज खान आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment