मौदहा(हमीरपुर) मौदहा नगर के ऐतिहासिक बड़ी देवी मंदिर में चल रहे शत्चण्ड़ी महायज्ञ में चल रही श्रीमद भागवत कथा के चौथे दिन वृन्दावन धाम से आये कथा वाचक आचार्य पुरूषोत्तम शरण शास्त्री ने द्रोपदी चीरहरण की सुन्दर कथा सुनाई है।
कथा को आगे बढ़ाते हुए चौथे दिन की कथा में आज उन्होने श्रोताआें को बताया कि कौरवां द्वारा छल बल के चलते पाण्ड़वां से जुंए में सब कुछ जीत लिया गया था। यहां तक की पाण्ड़वां ने द्रोपदी को भी जुंए के दांव में लगाकर उसे हार गये थे। दुर्याधन ने पाण्ड़वों के सामने ही द्रोपदी का चीड़ हरण शुरू कर दिया। जिसपर द्रोपदी ने भगवान श्रीकृष्ण को पुकारा भगवान ने अपनी लीला से द्रोपदी की साड़ी को इतना बढ़ा दिया की साड़ी खीचते खीचते दुर्यांधन थक गया लेकिन साड़ी का अंत नहीं हुआ। कथा वाचक ने कहा कि जो भी पूर्णं रूप से भगवान में समर्पित हो जाता है। भगवान उसकी हमेशा रक्षा करता है। वहीं शत्चण्ड़ी महायज्ञ में बनाई गयी वेदिका की परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गयी है। शाम 5 बजे से राम कथा वाचक तुलाधर महाराज के द्वारा भगवान राम के सुन्दर कथाओं का वर्णन किया गया है। इस मौके पर सैकड़ां श्रद्धालु मौजूद रहे हैं। यज्ञ के मौके पर मंदिर परिसर को आकर्षक ढ़ंग से सजाया गया है। साथ ही यहां सैकड़ां दुकानां, झूलों, के कारण मेले में खासी चहल पहल बनी हुयी है।

Comments

Popular posts from this blog

विपक्षी सरकारों पर तीखा हमला बोलते हुए लाखों की भीड़ के बीच PM का एक नया वादा... स्पेशल रिपोर्ट

भाजपा सांसद पद के उम्मीदवार व उनके समर्थकों ने रोड शो के दौरान.... मतदाताओं से मिल मांगे वोट

ब्लाक संसाधन केंद्र में एक दिवसीय यू डाइस प्रशिक्षण हुआ संपन्न

हाइवे से गुजर थे SP साहब गाड़ी रुकवा ठीक करने लगे पंचर....

डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम स्टेडियम में चल रहे जीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में

25 जोडां ने साथ जीने मरने के वचनों के साथ एक दूसरे को जयमाल पहनाया

कुएं में गिरी गाय के साथ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया यह काम

युवक ने ट्टटर के अंदर लगाई फांसी, युवक दैनिक जागरण दैनिक हिंदुस्तान पेपरों का करता था......

डी.एम.की उम्मीदों पर कर्मचारी फेर रहे पानी