अधिकारियों को नहीं परिवाह किसान जूझ रहा है बेगुनाह
अधिकारियों को नहीं परिवाह किसान जूझ रहा है बेगुनाह मौदहा हमीरपुर मौदहा नगर में स्थित इफको खाद भंडार नंबर 3 में 12:00 बजे तक ताला पड़ा रहता है जबकि किसान सुबह 5:00 बजे से आकर भूखे-प्यासे खाद लेने की आस में लाइन लगाकर बैठ जाते हैं परंतु अभी तक खाद भंडार का ताला भी नहीं खुल सका जिससे किसानों को तिलमिलाती मिलाती धूप में जूझना पड़ रहा है और इस बात की खबर आला अधिकारियों को भी नहीं लग रही है खाद्य लेने की आश में बैठे किसान