मौदहा हमीरपुर
देश का भविष्य इस तरह लटक कर जाता है शिक्षा पाने के लिए
मौदहा नगर में टेंपो की समस्या नहीं है फिर भी
बच्चों को इस तरह लटक कर स्कूल जाना पड़ता है और यह कोई कोई बड़ी आपदा से
कम नहीं है
बच्चों को मजबूरन शिक्षा लेने के लिए चाहे जिस तरह जाना पड़े
तो बच्चे तो स्कूल जाएंगे ही परंतु ना तो मां-बाप का और ना ही शिक्षकों का
यह फर्ज बनता है कि बच्चे इस प्रकार विद्यालय जाएं यह तस्वीरें रहमानिया
इंटर कॉलेज के पास की हैं जिसे देखकर उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े होते है क्योकि यह पता नहीं है कि बच्चों का पता नहीं कब कैसे
हाथ छूट जाए और बच्चा गिर जाए घायल हो जाए इसकी फ़िक्र प्रशासन को भी नहीं
है जबकि कस्बे में अवैध टेंपो व नबालकों द्वारा टेंपो चलाने पर रोक लगाना
चाहता था परंतु प्रशासन के ना चाहने पर कार्यकर्ता व समाजसेवियों को अपने हाथ सिकोड़ने पड़ गए है
Comments
Post a Comment