अज्ञात कारणों के चलते लड़की ने फांसी लगाकर जान दी
मौदहा हमीरपुर ११-०९-२०१७
अज्ञात कारणों के चलते लड़की ने फांसी लगाकर जान दी
विवांर थाना क्षेत्र के पाटनपुर गांव में एक लड़की ने फांसी
लगाकर जान दे दी हालांकि फांसी लगाने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है
और परिजनों की माने तो उनका या उनकी बेटी का कभी किसी से कोई झगड़ा नहीं
है और घर में बेटी के पिता भी नहीं है केवल घर में मां और बेटी ही रहती हैं
पाटन पुर निवासी मोहिनी पुत्र राजकिशोर बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा है और वह पास के कस्बे में किसी इंस्टिट्यूट में कंप्यूटर सीखने भी रोज जाती थी और रोज की तरह कल भी गई हुई थी परंतु आज शनिवार की रात उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी जिससे पूरे मोहल्ले में कोहराम मचा हुआ है फांसी लगाने की जानकारी कब लगी जब मां के पास बेटी नहीं दिखी तभी मां ने सब जगह ढूंढा घर में शुरू कर दिया अचानक इस स्थिति में बेटी को देख कर रो रो कर जोर से चिल्लाने लगी जिससे लोगों का जमावड़ा लग गया
पाटन पुर निवासी मोहिनी पुत्र राजकिशोर बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा है और वह पास के कस्बे में किसी इंस्टिट्यूट में कंप्यूटर सीखने भी रोज जाती थी और रोज की तरह कल भी गई हुई थी परंतु आज शनिवार की रात उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी जिससे पूरे मोहल्ले में कोहराम मचा हुआ है फांसी लगाने की जानकारी कब लगी जब मां के पास बेटी नहीं दिखी तभी मां ने सब जगह ढूंढा घर में शुरू कर दिया अचानक इस स्थिति में बेटी को देख कर रो रो कर जोर से चिल्लाने लगी जिससे लोगों का जमावड़ा लग गया
Comments
Post a Comment