ग्राम प्रधान की मार से मजदूर लाचार

मौदहा हमीरपुर
ग्राम प्रधान की मार से मजदूर लाचार
मौदहा विकासखंड क्षेत्र के करहिया ग्राम प्रधान शिवशरण के द्वारा मजदूरों पर खुलेआम पेट में लात मारी जा रही है यानी कह सकते हैं कि एक तरफ उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार  मजदूरों व नवयुवकों के लिए उत्तर प्रदेश के अपने क्षेत्र में ही रोजगार देने की बात कर रही है वही देखने को यह मिलता है कि करहिया ग्राम प्रधान अपने ग्राम पंचायत के अंतर्गत सारे कार्य मनरेगा हो या इसके अतिरिक्त अन्य कोई भी कार्य हो JCB के द्वारा ही कराए जाते हैं जिस पर प्रशासन भी कोई अंकुश नहीं लगा रहा है और प्रशासन मौन हाथ में हाथ रखकर बैठा है हालांकि यह बात तो तय है की हमीरपुर जिले में ही नहीं पूरे बुंदेलखंड में आए दिन प्रधानों से संबंधित समस्याएं आयोजित तहसील दिवस व उप जिलाधिकारी महोदय के पास तक पहुंचती हैं

परंतु फिर भी प्रशासन हाथ में हाथ रखकर मौन बैठा हुआ है जबकि भाजपा सरकार के वादे थे परिवर्तन लाएंगे देश बचाएंगे और सबका साथ सबका विकास इन वादों को देख कर लगता है कि भाजपा सरकार अपने वादों पर खरी नहीं उतर पा रही है और ग्राम प्रधान अपनी मनमानी से कार्य कर के मजदूरों की पेट में लात मार रहे हैं जिससे मजदूरों को मजबूरीवश बाहर की ओर पलायन करना पड़ रहा है और भारी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है परंतु आला अधिकारियों को इस बात की भनक भी नहीं लगती और अगर भनक लगती भी है तो भी आला अधिकारी मौन बैठे हुए हैं जबकि योगी सरकार का कहना है की हर एक अधिकारी व कर्मचारी  न्याय पूर्वक  कार्य करेगा परंतु यहां तो खुलेआम भाजपा सरकार की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं
जबकि कन्हैया गांव में चल रहे इस मेडबंदी के कार्य में मीडिया  पहुंचे तो प्रधान के कारनामों की सारी पोल खोल दी और इतना ही नहीं बताते चलें मीडिया कर्मियों को देखते ही जेसीबी चालक JCB खड़ी करके रफूचक्कर हो गए वहीं उपस्थित किसान बाबू पुत्र भिखारी ने बताया कि प्रधान जेसीबी द्वारा मनरेगा का कार्य करा रहा है जो कि यह कार्य अवैध है

जबकि सांसद पुष्पेंद्र सिंह चन्देल ने एक कार्यक्रम के द्वारा लोगो तक सन्देश दिया था की अगर मनरेगा सम्बन्धी या अन्य कोई भी दिक्कत आती है तो आप मुझे किसी भी माध्यम से अवगत कराये  उसमे आवश्यक कार्यवाही की जाएगी

Comments

Popular posts from this blog

विपक्षी सरकारों पर तीखा हमला बोलते हुए लाखों की भीड़ के बीच PM का एक नया वादा... स्पेशल रिपोर्ट

भाजपा सांसद पद के उम्मीदवार व उनके समर्थकों ने रोड शो के दौरान.... मतदाताओं से मिल मांगे वोट

ब्लाक संसाधन केंद्र में एक दिवसीय यू डाइस प्रशिक्षण हुआ संपन्न

हाइवे से गुजर थे SP साहब गाड़ी रुकवा ठीक करने लगे पंचर....

डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम स्टेडियम में चल रहे जीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में

25 जोडां ने साथ जीने मरने के वचनों के साथ एक दूसरे को जयमाल पहनाया

कुएं में गिरी गाय के साथ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया यह काम

युवक ने ट्टटर के अंदर लगाई फांसी, युवक दैनिक जागरण दैनिक हिंदुस्तान पेपरों का करता था......

डी.एम.की उम्मीदों पर कर्मचारी फेर रहे पानी