कक्षा 2 के बच्चे ने दिये आइ ए स जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं के जवाब
मौदहा हमीरपुर
24/10/2017
कक्षा 2 के बच्चे ने दिये आइ ए स जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं के जवाब
आज भी जिले के कुछ स्कूल ऐसे है जहाँ पर शिक्षा का महत्व ही नही वाकई मे बच्चो को भरपूर शिक्षा दी जाती है
मौदहा विकासखन्ड क्षेत्र के पाटनपुर के प्राथमिक विद्यालय मे जब मीडीया के कुछ लोगों ने बच्चो से कुछ सवाल पूछे तो चौकाने वाली बात सामने आयी क्यो की कक्षा 2 के बच्चे से अपने जिले के जिलाधिकारी का नाम पूछा गया था बच्चे ने भी बडे सम्मानपूर्वक सही जवाब दिया
इतना ही नही जब दूसरे बच्चे से प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री व राज्य के राज्यपाल सहित अन्य प्रतियोगितओ जैसे सामान्य ज्ञान व गणित के कैई सवालो का सही जवाब दिया जिससे यह
बात उभरकर आती है की अगर बच्चों को सही शिक्षा दी जाती है तो वकाइ बच्चे भी प्रयत्न करते है
वहीं प्रधानचार्य अनिल कुमार सोनी से बात करने पर पता चला की वह बच्चों की शिक्षा के लिये हर संभव प्रयास करते है और प्रार्थना के दौरान ही भारत का सामान्य ज्ञान जैसी जानकारी प्रतिदिन देते रहते है और उन्होने बताया कि तालाब मे कुछ ही गन्दी मछलियो के कारण सारे तालाब का पानी गन्दा होता है
24/10/2017
कक्षा 2 के बच्चे ने दिये आइ ए स जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं के जवाब
आज भी जिले के कुछ स्कूल ऐसे है जहाँ पर शिक्षा का महत्व ही नही वाकई मे बच्चो को भरपूर शिक्षा दी जाती है
मौदहा विकासखन्ड क्षेत्र के पाटनपुर के प्राथमिक विद्यालय मे जब मीडीया के कुछ लोगों ने बच्चो से कुछ सवाल पूछे तो चौकाने वाली बात सामने आयी क्यो की कक्षा 2 के बच्चे से अपने जिले के जिलाधिकारी का नाम पूछा गया था बच्चे ने भी बडे सम्मानपूर्वक सही जवाब दिया
इतना ही नही जब दूसरे बच्चे से प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री व राज्य के राज्यपाल सहित अन्य प्रतियोगितओ जैसे सामान्य ज्ञान व गणित के कैई सवालो का सही जवाब दिया जिससे यह
बात उभरकर आती है की अगर बच्चों को सही शिक्षा दी जाती है तो वकाइ बच्चे भी प्रयत्न करते है
वहीं प्रधानचार्य अनिल कुमार सोनी से बात करने पर पता चला की वह बच्चों की शिक्षा के लिये हर संभव प्रयास करते है और प्रार्थना के दौरान ही भारत का सामान्य ज्ञान जैसी जानकारी प्रतिदिन देते रहते है और उन्होने बताया कि तालाब मे कुछ ही गन्दी मछलियो के कारण सारे तालाब का पानी गन्दा होता है
Comments
Post a Comment