दबंगो ने गरीब को पीट -पीट कर किया घायल
मौदहा/हमीरपुर रिपोर्ट
:- मौदहा 03/10/2017
नगर के बड़ा चौराहा स्थित हनुमान मंदिर के बगल से बाल
काटने की दुकान रखकर अपना
जीवन यापन व बाल-बच्चे पाल रहा नाई के ऊपर अचानक
दबंग लोगों ने आकर उसकी दुकान पर
जबरदस्ती कब्जा करने का प्रयास किया जिससे
दोनों पक्षों में झगड़ा व मारपीट हो गई
हालांकि यह झगड़ा कोई पहला झगड़ा नहीं है
रामबाबू , हरीबाबू व उसके साथियों ने पहले
भी इस गरीब के साथ कई बार
दबंगई दिखा मारपीट कर चुके हैं हालांकि पुलिस
ने धारा 323 व 504 के तहत मामला दर्ज कर उचित
कार्रवाई कर पीड़ित को न्याय दिलाने
की बात कही है
इसके पहले झगड़े के दौरान रहे उपजिलाधिकारी
मोहम्मद रिजवान ने पीड़ित को न्याय दिला कर
अपना पालन पोषण करने की बात
कही थी जिससे पीड़ित
जितेंद्र पुत्र बृजेश दुर्गापुरी निवासी
आला अधिकारियों के आदेश को ध्यान में रखते हुए अपना
जीवन यापन कर रहा था वहीं पीड़ित का कहना है की खाना देने आयी पत्नी को गाली गलौच को
भी करने पर हमने दबंगो को समझाने का प्रयास किया तो हम सभी को मार -मार कर घायल कर दिया
Comments
Post a Comment