नाबालिक लड़की को बहला फुसला युवक रफूचक्कर
मौदहा हमीरपुर
27/10/2017
नाबालिक लड़की को बहला फुसला युवक रफूचक्कर
मौदहा कोतवली क्षेत्र के इचौली निवासी एक नाबालिक लड़की के पिता ने अपहरण की सूचना दी
बताया की गाँव का ही युवक बाबू पुत्र जमामलुद्दिन ने 24 /10/2017 को मेरी बेटी को लेकर धर्म परिवर्तन कर शादी करने के लिये अगवा कर ले गया है
लड़की के पिता का कहना है की इसकी शिकायत लडके के परिवारजनों से भी की गयी थी पर घर वालो ने इस बात पर ध्यान नही दिया था
जिससे 4 दिनो से कुछ नगदी व गहने लेकर गायब बच्ची की लिखित सूचना मौदहा कोतवाली मे देकर सुरेन्द कुमार शुक्ला पुत्र श्यामचरन ने न्याय की गुहार लगाइ
वहीं पुलिस ने धारा 363 व 366 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है
27/10/2017
नाबालिक लड़की को बहला फुसला युवक रफूचक्कर
मौदहा कोतवली क्षेत्र के इचौली निवासी एक नाबालिक लड़की के पिता ने अपहरण की सूचना दी
बताया की गाँव का ही युवक बाबू पुत्र जमामलुद्दिन ने 24 /10/2017 को मेरी बेटी को लेकर धर्म परिवर्तन कर शादी करने के लिये अगवा कर ले गया है
लड़की के पिता का कहना है की इसकी शिकायत लडके के परिवारजनों से भी की गयी थी पर घर वालो ने इस बात पर ध्यान नही दिया था
जिससे 4 दिनो से कुछ नगदी व गहने लेकर गायब बच्ची की लिखित सूचना मौदहा कोतवाली मे देकर सुरेन्द कुमार शुक्ला पुत्र श्यामचरन ने न्याय की गुहार लगाइ
वहीं पुलिस ने धारा 363 व 366 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है
Comments
Post a Comment